रोटरी क्लब गाजियाबाद सफायर के द्वारा।दीपावली पर्व के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम काआयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि।फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट मुक्ता शर्मा थी साथ!ही रोटेरियन।स्वाति गुप्ता।रोटेरियन।रचना गुप्ता रोटेरियन।नीरू पाठक!रोटेरियन रणवीर सिंह।अध्यक्ष अलका सिंघल सचिव रिंकी अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल साथ क्लब के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ ईस कार्यक्रममें भाग लिया ।किरण गोयल रूपा गोयल पारुल गोयल ने सुचारु रूप से मंच संचालन किया।साथ ही(स्कूल ऑफमैंटलीचैलेंज्ड पीपल)की सहायता हेतु।उनके द्वारा बनाई गई मामबत्तियां भी सभी मेंबर्स ने खरीदी।