डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा
मुम्बई। निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में कर रहे हैं जहां कई सितारे आएंगे। यह इस समारोह का 6ठा साल है। इस अवार्ड के लिए नामांकन जारी है। अभी से इसकी भव्य तैयारी शुरू है।
निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।
डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं।
बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में बॉलीवुड फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा जाता है। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम होगी।