कृष्णा म्युज़िक के लिए गायिका आरती सिंह की आवाज़ में गीत रिकॉर्ड
मुम्बई। निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के कृष्णा म्युज़िक के लिए मुम्बई में एक हिंदी गीत की रिकॉर्डिंग सम्पन्न हुई। संगीतकार अजय राजा और गायिका आरती हैं। गीतकार शाइस्ता देशमुख हैं।
मुम्बई के गोरेगांव वेस्ट में मोतीलाल नगर स्थित रेकॉर्डिंग स्टूडियो में यह खूबसूरत गीत रिकॉर्ड किया गया। जल्द ही यह गीत कृष्णा म्युज़िक के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होगा।