एल.जी इवेंट की तरफ से आज एक निजी होटल में लेडीज़ की तरफ से क्रॉनिंग सेरेमनी करवाया गया जिसमें लेडिस ने डांस करके अपना मनोरंजन किया उन्होंने बताया की हमारा पंजाबी विरसा बिछड़ रहा है उनकी तरफ से एकजुट होकर इसको सेलिब्रेट किया गया इसमें अलग-अलग लेडिस ने अपना डांस परफॉर्मेंस किया इस दौरान जितने वाले को क्राउन देकर सन्मानित किया गया इस दौरान किड टू किड के कवर खुराना की तरफ से कुछ गिफ्ट बांटे गए जिसके ऑर्गनाइजर एम.डी ज्योति चोपड़ा,अनिता अरोड़ा, शेम्पी खुराना थे और मुख्य मेहमान सिम्मी चोपड़ा पाशान,ककु ग्रेवाल थे इसके इलावा स्टार ऑफ सेरेमनी गोल्डी सिंह,रोमा टांडा,गुनीत बिंद्रा और शीतल घई थे और इसे होस्ट एंकर नवी की तरफ से किया गया और क्राउन स्पॉन्सर मिस इंस्प्रेशन ऑफ इंडिया कंपनी की तरफ से वीआईपी गेस्ट मनीश जैन और प्रीत वालिया थे हमारा विरसा हमारी पहचान क्रॉनिंग सेरेमनी के विजेता नीना भठल,सुनीता तेज़ानिया,जसलीन सेठी,जेसी आर,गोपिका गुप्ता थे।
(RIHAN ANSARI 9927141966)