ऑल इंडिया सोच फ़ाउंडेशन की संस्थापक अनामिका सोनी द्वारा विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर देश के युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित व मार्ग दर्शन हेतु वर्चुअल प्लेटफ़ॉर्म पर देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों जैसे *सुमंगला शर्मा*
(*2004 एथेन्स ओलम्पिक में भारत कि पहली महिला तीरंदाजी टीम कि सदस्य रही जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई *पुरस्कार से अलंकृत) , अल्का तोमर(प्रथम भारतीय महिला रेसलर 2006 अर्जुन अवार्ड से सम्मानित ), अनु तोमर (एशियन गोल्ड *मेडलिस्ट इन राइफ़ल शूटिंग साथ ही अनु तोमर 94 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक अपने *नाम कर चुकी है , रविकान्त मिश्रा (लक्ष्मण पुरुष्कार से सम्मानित राज्य खेल* *एसोशिएशन के सदस्य के साथ संवाद करने के साथ युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करने के विषय पर चर्चा करेंगे* साथ ही विभिन्न खिलाड़ियों व विशेषयज्ञ के साथ जमींनी स्तर पर भी देश के पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूक व सरकार द्वारा योजनाओं के प्रति समाज के लोगो को जागरूक करने का कार्य करने कासोच संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर संवाद के दौरान ऑल इंडिया सोच फ़ाउंडेशन की संस्थापक अनामिका सोनी के साथ कर्णिका जैन राष्ट्रीय टीम कोर्डिनेटर व शुभम चित्रांशु शिक्षा विद के साथ चर्चा करेंगे। जिसका प्रसारण संस्था के आधिकारिक पेज सोच लेट्स स्प्रेड स्माइल से किया जायेगा