Voice of women foundation Regd. के प्रयास से कुष्ठ आश्रम ताहिरपुर और GTB Hospital के बाहर कढी चावल, पूरी सब्जी , हलुआ के पैकेट और फलो का वितरण सैकडो की संख्या मे निसहाय और गरीब लोगो को किया गया| इस पुण्य कार्य मे आज कडकडडूमा कोर्ट की एक रिटायर्ड महिला शशि गुप्ता का विशेष योगदान रहा| इस अवसर पर फाउन्डेशन की चेयर पर्सन वन्दना सूरी, अतुल सैनी, बबली और मदन गुप्ता उपस्थित थे| वन्दना सूरी ने इस अवसर पर निवेदन किया की सामर्थ वाले लोगो को ऐसे कार्य मे आगे आकर बढचढ कर सहयोग करना चाहिए| मदन गुप्ता ने कहा कि हमारी भरपूर कोशिश रहती है ऐसी सहायता हम हम उन लोगो तक पहुचाए जिन्हे वास्तव मे इसकी नितान्त आवश्यकता है| संस्था कोविड संकट के दौरान जरूरतबंदो को जनसहयोग से राशन, रोजाना की जरूरी चीजो , मास्क, सेनेटाइजर, युवा बालिकाओ को सेनेटरी नेपकिन आदि का वितरण करती आ रही है| हमारा अगला कार्यक्रम कोविड टीकाकरण मे सरकार के प्रयास मे सहयोग करने का है|
(RIHAN ANSARI 9927141966)