Home / Latest News / गुलाबी नगरी की समाज सेविका रिया दगड़ा सम्मानित को  “यूथ वर्ल्ड एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2021” देकर सम्मानित किया 

गुलाबी नगरी की समाज सेविका रिया दगड़ा सम्मानित को  “यूथ वर्ल्ड एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2021” देकर सम्मानित किया 


यूथ वर्ल्ड सोशल मंच का वर्चुअल आयोजन मुख्य अतिथि के रुप मे आज हम सब का गौरव , बीकानेर की प्रथम नागरिक , परम् सम्मानीय महापौर बीकानेर सुशीला कंवर जी राजपुरोहित ने पटल पर पधार कर अपना अमूल्य समय प्रदान कर हम सबको प्रोत्साहित किया, आपका ह्रदय की गहराई से आभार ….
वही समारोह अध्यक्ष के रुप मे परम् सम्मानीय शिक्षाविद डॉ सुरेन्द्र गोयल जी सिरसा , अति विसिष्ठ अतिथि फ़िल्म स्टार कुणाल सिंह जी राजपूत मुम्बई , समाज सेवी शर्मिला जी शिवतलाव (मुम्बई) , कवि सुख सिंह जी आऊवा , दलपत सिंह जी साथुआ कोल्हापुर , डॉ दिनेश जी बिलाड़ा आप सब ने अतिथि के रुप मे पटल पर पधार कर समारोह की गरिमा बढ़ा दी , आप सभी का हार्दिक आभार ….
समस्त यूथ वर्ल्ड परिवार और बी. स. राजपुरोहित जी ने बताया कॉरोनकाल में निरंतर समाज सेविका रिया दगड़ा ने असहाय जरूरतमंदों की मदद की और अभी करती आ रही है और महिला सशक्तिकरण के साथ आश्रमो, कच्ची बस्तियों, नाकाबन्दियो की निरंतर सेवा करती आ रही है इतनी कम उम्र में समाज के लिए हमेशा सेवा का भाव रखना रिया जी के लिए मानवता की मिसाल है. (RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with Jeannie Rapstad ma’am

🔊 पोस्ट को सुनें Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.