कोविड-19 में हम लोगों ने देखा जो शिक्षित देश है और जहाँ पर स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर थी वो देश इस महामारी से बहुत जल्दी बाहर निकल आए। भारत में हेल्थ- एजुकेशन की प्रतिशत बहुत कम है, दूसरी तरफ समाज में आस्था और परंपरा के नाम पर अन्धविश्वास के बोझ का वजन पर्वत जैसा आकार ले रहा है| जिसके तले दबकर आम भारतीय का दैनिक जीवन दिन-प्रतिदिन कठिन होते जा रहा है| यदि बहुत जल्द देश के 135 करोड़ जनता को मूल-भूत हेल्थ-एजुकेशन शिक्षा के बारे में अगर जागरूक नहीं किया गया तो हमारा देश विश्वपटल पर विकासशील से विकसित के रास्ते पर आने में बहुत वक़्त का इंतज़ार हमें करना पड़ेगा|
इस मिशन को सफल बनाने के लिए लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम, भारत सरकार (MSME), “वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था, इण्डिया”, “आत्म निर्भर भारत”, “हेल्थी इंडिया”, एवं “वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकॉर्ड” के संयुक्त तत्वधान में सम्पूर्ण भारतवर्ष में “*मिशन हेल्थ-एजुकेशन एम्बेसडर ऑफ़ इन्डिया*” की शुरुआत की गई है| मिशन संयोजक डॉक्टर राजीव पाल ने बताया की इस गरिमामय पद के लिए **जोधपुर राजस्थान की मिसज़ इंडिया इंटर्नैशनल सिद्धि जौहरी* *को नियुक्त किया गया है। अपेक्षा है कि हर व्यक्ति एवं संस्था इस मिशन में जुड़कर इस मिशन को पूरे देश में सबसे विहद रुप देने हेतु राष्ट्रहित में अपना सर्वोच्च योगदान देने का प्रयत्न करेंगें|
(RIHAN ANSARI 9927141966)