
आज डॉक्टर’स डे पर समाज सेविका रिया ने तुलसी और गिलोय के पौधे वितरित करके डॉक्टर्स का किया सम्मान आज इ. एच. सी. सी. हॉस्पिटल जाकर रिया दगड़ा ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. प्राचीश प्रकाश को गिलोय का पौधा भेंट किया और साथ में थर्ड लहेर एवं डेल्टा प्लस के बारे में जानकारी ली और इनसे कैसे बचा जा सकता है
उनके साथ ही एडिशनल मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनमीत क. मक्कार जी को तुलसी का पौधा भेंट किया उनसे इस पेंडेमिक दौर के बारे में और साथ में इससे कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है. इसके बारे रिया ने कुछ वार्तालाप डॉ. से की गयी.
डॉक्टर हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. मानवता की सेवा करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है. उनके योगदान के सम्मान में आज नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. ये खास दिवस भारत में 1 जुलाई को हर साल मनाया जाता है. तारीख प्रतिष्ठित फिजिशियन और बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि का प्रतीक है. दिवस डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स के महत्वपूर्ण योगदान को सराहने और इंसानियत की अनथक सेवा में उनका शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है. रिया दगड़ा ने बताया कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे डॉक्टर लोगों की सेवा में बिना ब्रेक लिए लगे हुए हैं. ये अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं ताकि उनके मरीजों को सबसे अच्छा इलाज मिलना संभव हो सके. इस अप्रत्याशित समय में पहले से ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम अपने डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स का हौसला बढ़ाएं और मानव जाति के लिए उनकी सेवा के प्रति उनका आभार प्रकट करें. आप भी इस दिन को मैसेज, ग्रीटिंग्स, सराहना के शब्द और शुभकामना शेयर कर खास बना सकते हैं.
