Breaking News
Home / Latest News / फ़ैशन मॉडल और समाज सेविका शालू ने अंग दान की ली शपथ। 

फ़ैशन मॉडल और समाज सेविका शालू ने अंग दान की ली शपथ। 


 
समाज में अंग दान की शुरुआत करने वाले बहुत से संस्थान हैं; उनमें से एक है रीजनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रान्स्प्लैंट ऑर्गनाईजेशन (रोट्टो)। यह एक रीजनल लेवल ऑर्गनायज़ेशन है जो कि NOTP के अधीन है। रोटो के नोडल अधिकारी एवं अडिशनल मेडिकल सूपरिंटेंडेंट और प्रोफ़ेसर  डॉ. विपिन कौशल ने बताया कि इस संस्था  का उद्देश्य  अंग दान को बढ़ावा देकर जरूरतमंद मरीज़ों के जीवन को बचाना है। अंग प्रतिरोपित व्यक्ति के जीवन में अंग दान करने वाला व्यक्ति एक ईश्वर की भूमिका निभाता है। रोटो के ज़ोईँट डिरेक्टर डॉक्टर प्रणय महाजन ने इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जानी मानी समाज सेविका और फ़ैशन मॉडल शालू गुप्ता को भी अपने अंग दान देने की मुहिम में शामिल किया और उनसे अंग दान देने की शपथ ली और लोगों को भी आगे बढ़ चढ़ कर अंग दान देने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि  सिर्फ अफवाह और भ्रम की वजह से आज भी हमारे देश में अंग दान करने वालों की संख्या बहुत कम है। जिस किसी को भी आपके बहुमूल्य अंग की बेहद जरुरत है उसे अपना अंग दान देने के द्वारा अपने जीवन में अपने महान देश और परिवार के लिये आदर्श बने।अपने अच्छे क्रियाशील अंगों को दान करने के द्वारा कोई अंग दाता 8 से ज्यादा जीवन को बचा सकता है।
(RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.