Home / Latest News / “मिस इंस्पिरेशन इंडिया” ग्रुप द्वारा “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021 का ऑनलाइन कांटेस्ट कराया गया 

“मिस इंस्पिरेशन इंडिया” ग्रुप द्वारा “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021 का ऑनलाइन कांटेस्ट कराया गया 


कहते हैं ब्‍यूटी और टैलेंट दो ऐसी चीजें हैं, जिसकी दिल से केयर की जाए तो उम्र बढऩे के साथ या शादी के बाद भी उसकी नेचुरेलिटी कम नहीं होती और जहां नेचुरेलिटी है वहीं है असली खूबसूरती. इस बात को साबित करने के लिए बस जरूरत होती है एक ऐसे मौके की, जो इस ब्‍यूटी को दिला सके उसके सपनों का ताज।
हाल ही में देश के सबसे प्रतिष्टित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक “मिस इंस्पिरेशन इंडिया” ग्रुप द्वारा आयोजित “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021 का ऑनलाइन कांटेस्ट किया गया, जिसका ख़िताब पाने का एहसास यक़ीनन अभूतपूर्व होता है। यह अनुभूति होती है अपनी खूबसूरती और बुद्धिमता को साबित करने की, उसके जरिये अपनी पहचान बनाने की |
देश की राजधानी नई दिल्ली में क्रेजी क्रिएटर एंटरटेनमेंट द्वारा ऑनलाइन आयोजित किये गये “Miss & Mrs Charm of India, season-2”, 2021 कांटेस्ट की crowning Ceremony आज आयोजित की गयी, जिसमे पटियाला की Dr. Shelly Prashar, को जब विनर का ताज पहनाया गया तो उनके चेहरे की चमक देखने लायक थी | Mrs. Navneet Dixit को 2nd runner up, Mrs Suparna Barman को Mrs Talented Queen, Mrs Ankita Sharma को Mrs Glamorous Queen व  Mrs Shikha Thakur को Mrs creative Queen का ताज पहनाया गया |
इसी शो में Miss केटेगरी में Miss Nancy Dilone को 2nd runner up का ताज पहनाया गया |
साथ ही Crazy Kids 2021 के winners चंडीगढ़ से Disha Barman, Rashi Dixit, Rewa Dixit, लुधिअना से  Souravdeep Singh Walia, व जम्मू से  Shivanya Sharma व Aslysha Mahajan को Winners का ताज पहनाया गया व SASH पहना के पुरस्कृत किया गया | जो प्रतिभागी किसी कारणवश इस इवेंट में नहीं आ सके, उनको पुरस्कार कूरियर द्वारा भेज दिए गये हैं |
शो की Co-Director मिसेज़ प्रीत वालिया व TRICITY चंडीगढ़ की project Director, Mrs Ritu Garg ने इस इवेंट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी |
शो के डायरेक्टर श्री मनीष जैन ने बताया की वो नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए जल्द ही उनका अगला स्टेज शो KINGS & QUEENS : INDIA  एक बहुत बड़े प्लेटफोर्म पर delhi में होगा | साथ ही टॉप ३ विजेताओं को उनके दुबई शो में डायरेक्ट एंट्री का मोका भी मिलेगा | उन्होंने ये भी बताया की सभी प्रतिभागियों को जल्द ही टीवी शोज, म्यूजिक विडियो, प्रिंट शूट, टीवी कमर्शियल सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम करने का मोका मिलेगा |
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें Rihan Ansari (9927141966) Contact us for news or articles

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow