लुधियाना के निर्वाणा क्लब में फ्री बर्ड क्लब की और से हुई ओपनिंग पार्टी में महिलाओ ने एन्जॉय किया इस पार्टी में लुधियाना की रोयल परसनेलीटीस आई और उन्होंने इस पार्टी में आकर चार चांद लगा दिए सभी ने इस पार्टी का खूब आनंद लिया और डांस किया सभी ने अलग अलग नए तरीके की ड्रेस पहनी थी। डिज़िनर पम्मी दुआ और उनके दोस्तो ने काफी आनन्द लिया और खूब जम कर डांस किया
फ्री बर्ड क्लब की और से हुई ओपनिंग पार्टी में देखने वाली बात ये थी कि सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर पम्मी दुआ हमेशा से ही हर पार्टी में अलग दिखती हैं क्योंकि वह अपनी ड्रेस को इस तरह से डिजाइन करती हैं कि उनके जैसी ड्रेस में कोई और नहीं होता और उनकी ड्रेस को देखकर सब लोग तारीफ करते हैं पम्मी दुआ अपनी हर ड्रेस को अलग स्टाइल में तैयार करती हैं इस कार्यक्रम मे गुनीता बिदरा फाउडर ओफ कलब सैलैबरीटी डीजाईनर पमी दुआ , सुरभी, तरन कालरा, सीमी पशान जी ,सुखविदर जी, सोनी आलुवालीया, कशिश ,ईदा जी ,बावा मागो, परभजोत , पुजा कपुर आदि शामल हुई
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें Rihan Ansari (9927141966) SEND NEWS WHATSAAP – AND Contact to give news or article in news paper