उत्तर भारत श्रमजीवी पत्रकार परिषद के महासचिव राजनितिन सिंह रावत के द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2021 को मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर को कोरोना महामारी के दौरान निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा के लिए देहरादून में कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवम “उत्तरदायित्व”सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। राजनितिन रावत ने अपनी राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित प्रतिष्ठित पाक्षिक पत्रिका “उत्तरदायित्व” में समाज सेविका रमनप्रीत कौर के कृतित्व पर प्रकाश डाला है, रमनप्रीत कौर को इस सम्मान से सम्मानित किए जाने पर मनवीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने संस्था एवम राजनीतिन रावत का हृदयतल से आभार प्रकट किया है।
Home / Latest News / रमनप्रीत कौर को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवम “उत्तरदायित्व”सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित किया
Check Also
ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …