हिंदुस्तान का सबसे बड़ा 150 घंटों तक चलने वाला वर्चुअल कवि सम्मेलन में रावतभाटा (कोटा) राजस्थान की युवा कवियत्री
डॉ. माध्वी बोरसे जी भी शामिल होंगी! इस कवि सम्मेलन में देश-विदेश सहित 600 से भी ज्यादा कवि एवं कवियत्री हिस्सा ले रहे हैं और इसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा! इस कवि सम्मेलन में केनेडा, जर्मनी, दुबई, अमेरिका, बेल्जियम, सऊदी अरब, दोहा, कतर, एवं सिंगापुर तक के कवि, कवियत्री सम्मिलित है! डॉ. माध्वी बोरसे जी की कविताएं अब तक बहुत से जाने-माने अखबारों, पुस्तके एवं मैगजीन मैं
प्रकाशित हो चुकी है!
इन्होंने अपनी कविता का पाठ ऑल इंडिया रेडियो पर भी किया है!
यह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुलंदी के ऑफिशियल पेज और यूट्यूब चैनल पर होगा!
बुलंदी जज्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है, जिस के संस्थापक बादल बाजपुरी जी हे और
संस्था प्रभारी अनामिका चौकसे जी है, व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा जी है!
इन्होंने निमंत्रण पत्र भेजकर कवियत्री डॉ. माध्वी बोरसे जी को इस प्रसिद्ध आयोजन में काव्य पाठ करने के लिए आमंत्रित किया गया है! हम सभी इन्हें सुनने के लिए उत्सुक है, डॉ. माध्वी बोरसे जी को उनके परिवार के सदस्य, उनकी प्रोफेशनल टीम, उनके सभी दोस्त, एवं माता श्रीमती लता बोरसे जी, पिता श्री वाल्मिक बोरेसे जी व उनके सभी छात्र उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देते हैं!
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles