Breaking News
Home / Latest News / डॉ माध्वी बोरसे जी को चेयरमैन  उम क्वांग हो जी (कोरिया ) की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया!

डॉ माध्वी बोरसे जी को चेयरमैन  उम क्वांग हो जी (कोरिया ) की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया!


डा० माध्वी बोरसे जी (EDUTAINMENT SPOKEN ENGLISH & SMART CLASSES) की संस्थापक, एक शिक्षाविद , सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , इंटरनेशनल स्पीकर  , पीडी मेंटर ,प्रोफेशनल ऑनलाइन इंग्लिश कोच , कॉर्पोरेट एंकर , प्रेरक वक़्ता , लेखिका , बेटी एक लक्ष्य संस्थान में राजस्थान की राज्य अध्यक्ष एनसीडब्लूडीसी की राष्ट्रीय सचिव , सोशल एक्टिविस्ट , IDYM राजस्थान की मुख्य निर्देशक , हॉनररी और पीस एमबेसडअर , “ईअर टू हियर “ की नेशनल एडवाइजर है।
डा० माध्वी बोरसे जी, पिछले 8 साल से छात्रों को पढ़ा रही है उन्होंने शिक्षा को एक अलग और बेहतरीन तरीक़े से प्रस्तुत किया है जहाँ बच्चे वयस्क और वरिष्ठ नागरिक बिना तनाव के मनोरंजनक रूप से पढ़ाई कर सकते है। वह समाज में सभी नारियों के लिए एक मर्गदर्शक के तौर पर कार्य कर रही है । वह एक ज़िंदादिल इंसान है । इनका पढ़ाने का तरीक़ा सबसे अलग और रोमांचक है जहाँ आजकल बच्चे वयस्क गीतों से अपना मनोरंजन करते है वही डा० माध्वी बोरसे ने अपने पढ़ाने के तरीक़े  में ही गीतों  की धुन को शामिल कर दिया वह अंग्रेज़ी को बहुत ही आसान तरीक़ों से पढ़ाती है । वह डांस, एक्शन, एक्टिविटीज, ड्रामा, एक्टिंग,  इन सभी तरीको से वह पढ़ाई को बहुत ही मनोरंजक बना देती है जिससे पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान लगता है। उनका सबसे अच्छा तरीका पीएचडी रिसर्च फ्रेम वर्क है, इस तरीके मे पढ़ने वाले का बॉडी माइंड दोनों इंगेज रहता है। इसी तरीके से वो बहुत से बच्चो को अंग्रेजी बोलना सिखा चुकी है और अभी भी निरंतर सिखा रही है।उन्होंने अपने पारिवारिक ज़िंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे पर वह अपने लक्ष्य को पूरा करने में पीछे नहीं हटी  वह एक दृढ़निश्चय इंसान है उनके अविस्वशनीय प्रदर्शन को देखकर चेयरमैन उम क्वांग हो पुलिस मर्शियल आर्ट्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा और जेंग यांग सिल द्वारा सम्मानित किया गया है। उम क्वांग हो जी ने डॉ माध्वी बोरसे जी को दो लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और पुलिस मार्शल आर्ट्स पुरस्कार से सम्मानित किया है।
आदरणीय उम क़्वांग हो जो की (कोरिया) से है, उम क़्वांग हो ने अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियो के लिए कई डिप्लोमा प्राप्त किये है। वह समाज सेवक के तौर पर भी कार्य करते है। यह संयुक्त राष्ट्र स्वसेवक, परम्परागत मर्शियल आर्ट्स योग्यता प्रबंध मुख्यालय के अध्यक्ष है। साथ ही साथ वह अंतराष्ट्रीय कोरिया रक्षक संस्थान के अध्यक्ष भी है। वह कोरिया मे एक अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संघ संस्थान के भी अध्यक्ष है इसी तरह वह कोरिया मे कई पदो पर कार्यरत है। वह अंतराष्ट्रीय बाल- अधिकार रक्षा संघ के दूत, विश्व शैक्षिक सलाहकार संघठन के अध्यक्ष, मदद के लिए हाथ, मानव – अधिकार संघठन के माननीय अध्यक्ष है, अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आंदोलन कोरिया मुख्यालय के अध्यक्ष, अंतराष्ट्रीय युवा समाज कोरिया मुख्यालय के अध्यक्ष है। वह समाजसेवा मे निरंतर कार्यरत है और उन्हें हम इसके लिए शुभकामनाये देते है।
डॉ माध्वी बोरसे जी समाज मे नारियों के लिए एक मिसाल के तौर पर काम कर रही है। हम उन्हें सभी को शिक्षित करने उनके उज्जवल भविष्य और नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड जीतने के  लिए ढेर सारी शुभकामनाये देते है।

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow