


मुंबई/बिहार: करीना वासवानी बिहार की रहने वाली है इन्हे मॉडलिंग का शोक है इवेंट में भाग लेकर कई खिताब अपने नाम किए बिहार के भागलपुर की राजपूत समुदाय से आने वाली मध्यम वर्ग परिवार की एक लड़की ने यह साबित कर दिया कि सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। राजपूत रीति रिवाज से निकलकर हिंदुस्तान की नाक बनने वाली महिला आज वह पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा रूप बन गई है। उस महिला का नाम करीना वासवानी है। इन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सफलता भी प्राप्त की।




बिहार की रहने वाली करीना वासवानी अब मुंबई में रहा रही है राजपूत समुदाय परिवार की महिला है और इनके पिता आर्मी में थे। इनका सपना था अपनी जिंदगी में कुछ बनने का, जिससे देश, परिवार तथा समाज तीनों का नाम रोशन हो। उनके पिता बहुत सख्त मिजाज के थे, जिसकी वजह से परिवार को कभी अपने सपने बताने की हिम्मत नहीं हुई और इन्होंने अपने जज्बात को दिल में ही दबा दिया था।




करीना वासवानी ने बताया कि पिता इन्हें आईपीएस बनाना चाहते थे, लेकिन इनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश विश्व सुंदरी और सफल अभिनेत्री बनने की थी। इनकी शादी सिंधी समाज के | अर्जन वासवानी से हुई थी, जो | बैंक में जॉब करते हैं। इनके दो बच्चों है करीना वासवानी ने अपना वजन कम करने के बाद इन्होंने अपने सपनों को साकार करने की इच्छा जाहिर की और पति ने समाज और रिश्तेदारों की | भी परवाह नहीं करते हुए करीना को अपनी ख्वाहिश पूरी करने और सपनों को साकार करने की पूरी इजाजत दे दी। जिसके बाद करीना एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगी और उन्होंने मिस्टिक गॉर्जियस मॉम्स ऑफ इंडिया सहित कई अन्य सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बता दिया कि सफलता उन की मोहताज नहीं होती है।



करीना वासवानी के सपनों को साकार करने में इनके पति व परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से करीना वासवानी अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।


(न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles)