रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष शेखर मेहता के आवाहन पर वह मंडल अध्यक्ष रो मुकेश सिंघल की प्रेरणा से आज कानपुर जोन के सभी रोटरी क्लब ने उषा पब्लिक शिक्षा संस्थान नरवल परिसर में कानपुर जोन का वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत लगभग सात हजार से ज्यादा पौधों का रोपण अलग अलग सात जगहों पर किया गया । इस अवसर पर कानपुर शहर की मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे ने अपनी गरिमामयी उपस्थित देकर रोटरी सदस्यों का हौसला बढ़ाया अपने उद्बोधन में श्रीमती पांडे ने कहा वर्तमान में जो वैश्विक पर्यावरण की स्थिति है उसके चलते रोटरी का यह प्रयास प्रशंसनीय है पौधा लगाते हुए मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कानपुर जोन के सभी रोटरी क्लबओं का यह सहयोग और पर्यावरण को बचाने की उनकी इच्छा शक्ति काबिले तारीफ यह एक आदर्श उदाहरण है न केवल रोटरी जगत के लिए अपितु समस्त समाज के उन जागरूक लोगों के लिए कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमको पर्यावरण बचाना है और इसके लिए वृक्षारोपण बढ़ाना है श्री सिंघल ने कहा केवल पेड़ लगाना पर्याप्त नहीं है पेड़ को पूरी तरीके से विकसित करना भी पौधारोपण करने वाले का नैतिक दायित्व है प्रातः 8:00 बजे से शुरू हुई। इस बृहत अभियान में स्थानी ग्राम पंचायतों के प्रधान मनरेगा के सदस्य सहित नगर के तमाम रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिव व मंडल अधिकारी उपस्थित रहे आगंतुकों का स्वागत वृक्षारोपण चेयरमैन रो अमित झा ने किया व धन्यवाद रोटरी क्लब कानपुर के पूर्व सचिव गौरव तिवारी ने किया।
रोटरी क्लब के द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles