चंडीगढ़: चंडीगढ़ की महिलाओं ने अपने वैक्सिनेशन सर्यिफकेट के साथ फोटो शूट करवा कर वैक्सिनेशन पार्टी में का आनन्द लिया और वैक्सिनेशन करवाकर महामारी से बचाव के लिए प्रेरित करें। मुम्बई माया नगरी के मशहूर किचन क्लब हिकरी 51 के आज यहां चंडीगढ़ लांच के मौके पर शहर की पहली वैक्सिनेशन पार्टी आयोजित की गई। इस मौके पर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ शहर की 9 टाइटल होल्डर 30-35 सोशलाइट बैंनिसनटेड महिलाओं ने अपने वैक्सिनेशन सर्यिफकेट के साथ फोटो शूट करवाया। कोविड के चलते कई महीनों से घर पर किटी पार्टी नहीं की, तो अब अपनों को बुलाकर एक ऐसी पार्टी कॉजिए, जो ऊजा देने के साथ महामारी से बचाव को वैक्सिनेशन के लिए भी प्रेरित करें,
रितु गर्ग ने बताया कि अके साट्सएप रुप की महिलाओं ने कोविड की दूसरी लहर के वक्त हजारों लोगों को ऑक्सिजन, अस्पताल, फूड, इंजेक्शन आदि की मदद की थी। मुबई के मशहूर क्लब इिंकरी 51, सेक्टर 26 स्तिम चंडीगढ जांच के लॉन्च के मौके पर सभी वैक्सिनटेड लेगों को फी हिलस व डिस्काउंट भी अफर कर रहा है। किरो 51 के सीईओ सुरिंदर वर्मा ने बताया कि पूरा जुलाई पहली मैक्सिन लगवाने पर रह बिल में 10 परसेंट व दोनों डोज पर 20 परसेंट डिस्काउंट मुहैया करा रहा है। मकसद सिर्फ इतना कि बोग? के अधिक से अधिक तेग वेक्सीन लगवाए व करीना को बैकफुट पर भगाएं, ताकि हम सब नामल जीवन जी पाएं। हिकरी 51 लांच के मौके पर हुई पार्टी में मौकटेल मेला भी आयोजित हुआ व महिलाओं ने बैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाते हुए रूप फोटो से सभी को वैक्सिनेशन के लिए पारित किया। किरोड1 का उत्तम दर्जे का इंटीरियर आपको दिन में भी एक हाई क्लास इंटीरियर रेस्तरां का वास्तविक अनुभव देता है, जिसमें वातावरण को बहुत ही सुखद बनाने के लिए बहुत सारी हरियाली आंखों को सुकून देती है और शाम को 450 कलर्स में डीएमएक्स मोशन कोल ताइटिंग के अद्भुत संयोजन के साथ एक बहुत ही जीवंत नाइट क्लब मोड में आ जाता है। विश्वप्रसिद्ध जर्मनी से कला ध्वनि की डोरडबी ऑडियो तकनीक से लेस म्यूजिक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा, बताया पार्टनर्स कमलप्रीत सिंह व सतबीर सिंह ने सोशलाइट महिलाओं का एकमत से कहना था कि अगर हमसन लगवा रही है तो आप क्यों नहीं। कोविड के चलते कई महीनों से घर पर किटी पार्टी नहीं की, तो अब अपनों को बुलाकर एक ऐसी पार्टी कीजिए, जो ऊर्जा देने केसाथ महामारी से बचाय को बागमनेशन के लिए भी प्रेरित करे।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles