स्वचछता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए बहुत जरूरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस पास, पर्यावरण, तालाब,उनदी, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई करते हैं। हमें सदैव साफ, स्वच्छ और अच्छे से कपड़े पहनना चाहिए। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है।
हम सभी स्वच्छ रहें तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे। हमें चाहिए हम अपने घर की सफाई करें। घर के बाहर या घर के अंदर कचरे को ज्यादा समय तक ना रहने दें। कचरे को कूड़ेदान में डालें। हमें चाहिए कि हम नित्य स्नान करें। जब हम स्वच्छ रहेंगे, जब हमारे चारों ओर का वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हम स्वस्थ रह पायेंगे।
आज ईलीट चैरीटेबल क्लब की तरफ से भी स्वच्छता सम्बन्धी प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें महिलाओं को स्वच्छ रहने के लिए अलग अलग तरीके से जानकारी दी गई। साथ ही क्लब की तरफ से महिलाओं को पर्सनल हाईजिन किट बांटी गई। पत्रकारों से बात करते हुए गुनप्रीत काहलों कोहली ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी करवातें रहेंगे। इस मौके क्लब के सभी मैंबर राखी खुराना, परमजीत कौर, गुरबल कौर, टीना, मुखविन्दर, ममता, मैडम सुनीता धीर, रूची नरूला, रेनू, अल्का, कोमल सहगल, सुखनीत आदि शामि थे।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles