बचपन और बचपन की यादें दिल को बड़ी प्यारी लगती हैं. बचपन का हर पल अक्सर जवानी में याद आता हैं. जब काम की वजह से हम खुद के लिए थोड़ा सा भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं. वर्तमान समय के बच्चों की बात करें तो स्कूल बैग और माँ-बाप के सपनों का बोझ बहुत बढ़ गया है. जिसकी वजह से बच्चे अब ढंग से खेल भी नहीं पाते हैं. बच्चो को इस निराशा के माहौल से निकलने के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में क्रेजी क्रिएटर एंटरटेनमेंट द्वारा “ Crazy Kids, 2021” का ऑनलाइन आयोजन किया गया | जिसकी Crowning Ceremony आज दिनांक 21 जुलाई २०२१ को Noida में आयोजित की गयी, जिसमे Crazy Kids 2021 के winners Rishika Tyagi, Saujanya Pandey और Aira को Winners का ताज पहनाया गया | इस दौरान शो की जूरी Mrs Jiya Pandey उपस्थित रही, सभी विजेताओं के परिवार भी उपस्थित थे जिन्होंने तालियों से विजेताओं का उत्साह बढाया | जो प्रतिभागी किसी कारणवश इस इवेंट में नहीं आ सके, उनको पुरस्कार भेज दिए गये हैं |
शो की Co-Director मिसेज़ प्रीत वालिया व चंडीगढ़ की ब्रांड Ambassador, Mrs Ritu Garg ने इस इवेंट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी |
शो के डायरेक्टर मनीष जैन ने बताया की वो नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए जल्द ही उनका अगला स्टेज शो KINGS & QUEENS : INDIA एक बहुत बड़े प्लेटफोर्म पर delhi में होगा | साथ ही टॉप ३ विजेताओं को उनके दुबई शो में डायरेक्ट एंट्री का मोका भी मिलेगा | उन्होंने ये भी बताया की सभी प्रतिभागियों को जल्द ही टीवी शोज, म्यूजिक विडियो, प्रिंट शूट, टीवी कमर्शियल सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम करने का मोका मिलेगा |
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles