


त्तष्णा मंडल चंडीगढ़ की रहने वाली है मॉडलिंग व एक्टिंग करती है मॉडलिंग व एक्टिंग कर कई खिताब अपने नाम कर चुकी है



मॉडल त्तष्णा मंडल ग्लैमर की दुनिया में चमक बिखेर रही है और मिसेज इंडिया विजेता रही 2019 फिर इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा इंटरनेशनल ट्रेड ब्रांड आइकन मिस एशिया यूनिवर्स 2020 में रही उसके बाद इनको कई सारे फिल्मों के ऑफर जाने लग गए और इन्होंने साउथ की फिल्में काम कर करना शुरू करी इसके साथ ही बॉलीवुड मूवी भी बना चुकी है हाल ही में इन्होंने Ginius फैशन आइकन लेडी का अवार्ड लेने मुंबई गई थी,



इस वक्त कृष्णा मंडल इंटरनेशनल फेमस आइकन मॉडल है अब यह बहुत जल्द हॉलीवुड मूवी मैं काम करने जा रही है वैसे तो यह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है पर रहती है पिता फौज में नौकरी करते थे इस वजह से यह चंडीगढ़ में सेटल हो गई इनके दो बच्चे हैं जो कि अभी पढ़ाई कर रहे हैं पति सिविल इंजीनियर है पूरे परिवार के साथ यह चंडीगढ़ रहती हैं अब यह मिसेज यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं आप सबका साथ और आशीर्वाद चाहिए धन्यवाद,



त्तष्णा मंडल ने बताया कि एक जिम्मेदार और जिंदादिल इंसान होने के साथ-साथ एक महत्वकांक्षी स्त्री है सपने सिर्फ देखे ही नहीं हैं पूरे करने पर भी विश्वास रखती हैं अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं अपना मुकाम हासिल कर त्तष्णा मंडल नाम रोशन कर रही है अपनी खुद की पहचान बना रही है त्तष्णा मंडल घर में रहने वाली महिलाओं को संदेश देना चाहती हैं कि शादी और बच्चे होने के बाद भी जिंदगी खत्म नहीं होती है शौक और जुनून हो तो उम्र किसी मुकाम पे अपने शौक या कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं



त्तष्णा मंडल को इवेंट व कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर सम्मानित किया जा चुका है इन्हें मॉडलों का चयन करने के लिए जज के तौर पर बुलाया जाता है मॉडलिंग व एक्टिंग लाइन में यहां तक पहुंचने के लिए त्तष्णा मंडल ने बहुत मेहनत की है और आगे भी मेहनत करती रहे गी।


न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g

