मुंबई – बॉलीवुड फ़िल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान ने जुहू के मेयर हॉल में सितारों से सजी महफिल में लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 का आयोजन किया।जिसमे तमाम सितारों की मौजूदगी में अवार्ड दिया गया तो वही अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण मध्य मुंबई चेम्बूर के शिवसेना सांसद राहुल शेवाले की खास मौजूदगी रही तो वही इस अवार्ड कार्यक्रम में दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चन्द्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रुप में मौजूद रहें।तो वही अवार्ड पाने वाले सितारों की बात करे तो मशहूर संगीतकार अनु मलिक,भजन सम्राट अनुप जलोटा,गजेन्द्र चौहान,मुकेश ऋषी,एक्टर सिद्धार्थ निगम,अरुण बक्शी ,अनिल नागराथ,गीतकार सुधाकर शर्मा ,शिरीन फरीद ,एंकर सिमरन आहूजा,को भी इस अवार्ड से नवाजा गया।कार्यक्रम में इन्टरनेशनल क्लासिकल परफॉरमर शिरीन फरीद के स्टेज परफॉर्मेंस ने सब का दिल जीत लिया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।और शिरीन फरीद ने दर्शको का शुक्रिया अदा किया।आप को बता दे की केसीएफ फाऊंडेशन के प्रेसीडेंट डॉक्टर कृष्णा चौहान एक्ट्रेस शिरीन फरीद को अपनी संस्था का ब्राण्ड अम्बेस्डर भी बनाया हैं ।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g