Breaking News
Home / Latest News / फिल्म एक्ट्रेस कविता राठौर को ताज पहनाकर नवाजा गया – हर्ष यादव

फिल्म एक्ट्रेस कविता राठौर को ताज पहनाकर नवाजा गया – हर्ष यादव


   
बीती रात नोएडा में आयोजित मिस्टर मिस मिसेस यूनिवर्स क्वीन एवं किंग 2021 फैशन शो में फिल्म एक्ट्रेस कविता राठौर ने शिरकत की। मुख्य अतिथि फिल्म डायरेक्टर हर्ष यादव द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर शो की शुरुआत की गयी। उसके बाद फिल्म एक्ट्रेस कविता राठौर ने रैंप वॉक कर शो में चार चाँद लगा दिए और फैशन शो का शुभारंभ किया तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। शो में आए सभी जूरी मेंमबर व अन्य अतिथियों ने तालियों के साथ स्वागत किया। कविता राठौर ने बताया की वह काफी शो में जज और सेलिब्रिटी रही है लेकिन जितना मजा उनको इस शो में आया वो कही नहीं देखने को मिला। उन्होंने बताया की इस शो में विकलांगों को भी स्टेज पे आने का मौका दिया गया और उनकी प्रतिभाओ को सबके सामने लाया गया।
विकलांगों की परफॉरमेंस देखकर वो भावुक हो गयी और उन्होंने शो के ऑर्गनाइज़र का धन्यवाद किया और कहा की इस तरह के शो बहुत कम ऑर्गनाइज़ किये जाते है। अंत में कविता राठौर को फिल्म डायरेक्टर हर्ष यादव के हाथों ताज पहनाकर नवाजा गया और ट्रॉफी व फूलों  का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कविता राठौर के प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी ली और उनके आने वाले गानों व फिल्मों से रूबरू हुए। फिल्म उड़ता पंजाब के फेम सिद्धार्थ भी इस शो में दिखाई दिये। कविता राठौर ने बताया की ये शो उनके कैरियर में अब तक का बेहतरीन शो रहा।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.