अहेंसाई विश्रवाल दिल्ली की रहने वाली है और दिल्ली में मॉडलिंग कर रही है इनका शौक नृत्य और अभिनय है इन्हे इस कब काम में रुचि है जैसे अभिनय, प्रिंट शूट, साड़ी शूट, लहंगा शूट, रैंप शो, डिज़ाइनर शूट, एथनिक वियर, पश्चिमी पहनावा, बिकिनी शूट, अधोवस्त्र शूट, स्विम सूट, कैलेंडर शूट, संगीत एल्बम, टीवी धारावाहिकों, गायन, नृत्य, एंकरिंग, वेब श्रृंखला, भारतीय पहनने, स्कर्ट, शॉर्ट्स, बोल्ड सीन, टॉपलेस, नग्न, सेमी न्यूड, धूल से कोई एलर्जी नहीं आदि
छोटे किरदार निभाने वाले कलाकार न जाने कब अपनी मंजिल पा लेते हैं। आज हम आपको बता रहे है एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में जिन्होंने अपने सपनों की उड़ान दिल्ली से शुरू की। मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने बताया की वो अभी एक जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ एक टीचर भी है। उनका बचपन से ही मॉडल बनने का सपना था। जो उन्होंने अपनी स्टडी के साथ साथ पूरा किया साथ ही मॉडल अहेंसाई विश्रवाल ने न्यू मॉडल्स को प्ररेणा देते हुए कहा की आज के दिन बहुत लड़कियां मॉडलिंग लाइन में आना चाहती है। लेकिन उनको इस लाइन का कुछ भी पता नही होता है और वो फेक लोगों के जाल में फंस जाती है। उन्होंने कहा मॉडलिंग लाइन में बहुत से ऐसे लोग है जो उनको गलत रास्ते दिखाते है और उनको बड़े मुकाम पर पहुंचाने के सपने दिखाते है, जिसके चलते न्यू मॉडल उनके जाल में फंस जाती है और वो उनकी हवश का शिकार हो जाती है। इसलिए न्यू मॉडल्स कभी भी शॉर्ट कट रास्ते से आगे बढ़ने की कभी भी न सोचे । यदि उनको ऐसे लोग मिलते है तो उनके खिलाफ आवाज उठाए
अहेंसाई विश्रवाल के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से अहेंसाई विश्रवाल अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g