



मुम्बई: 26 जुलाई को फाईव स्टार होटल आर्किड विले पार्ले मुम्बई में कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर अभिनेत्री वंदना गौतम को बुलाकर बेस्ट पहली एक्ट्रेस दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2021 देकर सम्मानित किया और


इस कार्यक्रम में देखने वाली बात यह थी कि वंदना गौतम अपने बोल्ड लुक से मलिका, राखी और अर्शी खान पर भारी पढ़ रही थी क्योंकि एक्टर वंदना गौतम की ड्रेस और उनका बोर्ड लुक का अंदाज अलग ही था



बॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवार्ड शो दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड 2021 का आयोजन 26 जुलाई को फाईव स्टार होटल आर्किड विले पार्ले मुम्बई में कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस शो को फिल्मोरा मीडिया नेटवर्क ने प्रस्तुत किया।



इस अवसर पर अभिनेत्री वंदना गौतम, गोल्डन गाइज सनी वाघचौरे, संजय जुगर, अभिनेत्री प्रीति सोनी, अभिनेता हितेन तेजवानी, संदीप सोपारकर, अभिनेत्री आर्शी खान, अभिनेत्री पायल घोष, अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा, अभिनेत्री वेरोनिका वनीज, अभिनेता चरनदास माथुर, डॉक्टर सुरैना राणे मल्होत्रा, डॉक्टर पूजा माथुर, सोशल वर्कर कुन्दन अम्बादास गायकवाड़, आयोजक अखिलेश सिंह व फिल्म इन्डस्ट्री से जुड़े तमाम हस्तियाँ मौजुद रही। अखिलेश सिंह ने कहा कि दादासाहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड बॉलीवुड का प्रतिष्ठित अवार्ड है। जब कोई अभिनेता या अभिनेत्री अपने अभिनय से पुरे साल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं और बॉलीवूड का मान सम्मान बढ़ाते हैं तो उसे ही इस अवार्ड से सम्मानित किया जता है।


अभिनेत्री वंदना गौतम को सर्वश्रेष्ठ पहली एक्ट्रेस अवार्ड दादासाहेब फाल्के टेलीविजन पुरस्कार 2021 देकर सम्मानित किया वंदना गौतम गोल्डन कॉस्ट्यूम में नजर आ रही थी। और उनकी गोल्डन ब्यूटी की चमक से सारे सितारों की चमक फिकी पढ़ रही थी

