

बुलंदशहर: शाईस्ता बुलंदशहर की रहने वाली हैं इन्होंने बीएससी ग्रेजुएशन किया है मॉडलिंग व एक्टिंग का शौक बचपन से था और इनका सपना मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में जाना का था इनकी फैमिली में कोई भी फैशन इंडस्ट्री या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था जब इन्होंने मॉडलिंग शुरू की इनके लिए इस लाइन में जाना बहुत ही कठिन था पर शाईस्ता ने अपने जुनून के साथ अपने मुकाम को पाने के लिए मॉडलिंग व एक्टिंग लाइन में कदम रखा और अपने सपनों को साकार करने में लग गई अपने बचपन के सपनों को सच में बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं एक अच्छी और सक्सेसफुल मॉडल व अभिनेत्री बनकर अपने जिले का नाम रोशन करना चाहती हैं


शाईस्ता ने बताया कि फेसबुक पर एक व्यक्ति मिला और उन्होंने शाइस्ता को पहला मौका देकर मॉडलिंग लाइन में आने के लिए कहा और उस व्यक्ति ने इनका पहला फोटोशूट करवाया उसके बाद अपनी बुक लॉन्चिंग में बुलाया बुक्स लॉन्चिंग के कार्यक्रम में उन्होंने शाइस्ता को मूवी के लिए ऑफर दिया यह सुनकर शाइस्ता बहुत खुश हुई थी पर कोविड-19 की वजह से मूवी मैं काम नहीं कर पाई कोविड-19 खत्म होने के बाद मॉडलिंग एक्टिंग लाइन को फिर से शुरू करेंगी


शाईस्ता ने बताया कि इस इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी मिली जो इनका काम देख कर खुश नहीं होती थी वा इन के काम में रुकावट भी डालती थी डायरेक्टर और प्रोडूसर से भी मिलने से रोकती थी जब यह बात पता चलती थी तो अकेले में बैठ कर अफसोस करती थी किसी से कोई बात जाहिर नहीं करती थी क्योंकि मेरे मन में एक ही सवाल था कितनी भी अर्चन आए मुझे अपना मुकाम हासिल करना है कुछ टाइम के बाद शाईस्ता को बॉलीवुड मूवी मिली तो बहुत खुश हुई इस लाइन में आने के बाद इन्हें किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया मॉडलिंग व एक्टिंग लाइन में आने के बाद हमेशा इनकी मम्मी ने इनका साथ दिया बाकी सभी रिश्तेदार इन्हें रोकते थे परिवार के सपोर्ट से शाईस्ता अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है

न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g
