Breaking News
Home / Latest News / ग्लोबल कोविड़ वॉरियर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस अवार्ड के द्वारा रियल हीरोज को किया जाएगा सम्मानित

ग्लोबल कोविड़ वॉरियर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस अवार्ड के द्वारा रियल हीरोज को किया जाएगा सम्मानित


वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन और के जी एन एच एस एस फाउंडेशन उन सभी लोगों को सम्मानित करने जा रहा है,जो समाज के उत्कृष्ट विकास के लिए, लोगों की भलाई के लिए, पर्यावरण के सौंदर्य के लिए इत्यादि प्रकार के कार्यों में अपनी महत्वपर्ण भूमिका निभाई है,और आज भी वो  समाज के प्रति अपना अभूतपर्व योगदान दे रहे हैं। वसुन्धरा ब्लेसिंग फाउंडेशन और के जी एन एच एस एस फाउंडेशन की तरफ से ग्लोबल कोविड  लीडरशिप  एंड एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 की लगभग 10  अवॉर्ड केटेगरी एनजीओ के लिए हैं और  5  अवॉर्ड केटेगरी इंडिविजुअल के लिए हैं इन सभी केटेगरी में से ही  लगभग विश्व के 50 से अधिक एडवाइजरी  और पैनलिस्ट कमेटी मेंबर्स के द्वारा चुने गए एनजीओ  और इंडिविजुअल को उनके समाज के प्रति कार्य क्षेत्र जैसे पर्यावरण के प्रति कार्य, समाज सेवा,स्किल डेवलपमेंट,रूरल डेवलपमेंट, वूमेन एंपावरमेंट, स्वास्थ्य सेवा,शांति, स्पोर्ट, कोविड वॉरियर इत्यादि के लिए कार्य करने वाले को उनके कार्य क्षेत्र  को देखते हुए  सम्मानित किया जाएगा। कोविड को देखते हुए ये सम्मान समारोह  वर्चुअल ही होगा, इसके साथ ही विश्व के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में से जर्नलिस्ट, कॉरपोरेट, मीडिया, एजुकेशन, सोशल वर्क, गवर्नमेंट सेक्टर इत्यादि क्षेत्रों में  निपुण एडवाइजरी और पैनलिस्ट कमेटी मेंबर्स के द्वारा विश्व के लगभग 1500 NGO’s में से 100 NGO’s को चुना गया है,जिनके कार्य को और उनके समाज के प्रति योगदान को एक किताब में प्रकाशित किया जाएगा,जिस किताब का  नाम 100 बेस्ट एनजीओ रियल हीरोज है।ये किताब उन सभी के प्रति समर्पित होगी जो सम्पूर्ण विश्व में समाज के प्रति अपना योगदान देते हैं,इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए लगभग चार महीने से डॉ.सुनीता पचार व डॉ.सुधीर सिंह और उनके  40 से अधिक टीम मेंबर्स लगे हुए हैं।ये सम्मान समारोह विश्व स्तरीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है,इस सम्मान समारोह के द्वारा समाज सेवा करने वालों को सम्मानित कर उनके कार्य को प्रेरित करना है और साथ ही में ये संदेश भी देना है  कि समाज के  प्रत्येक व्यक्ति को इनसे कुछ सीखकर समाज के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।  इसके साथ ही सम्पूर्ण विश्व से 10 से अधिक चाइल्ड ब्रांड एम्बेसडर भी चुने गए हैं। CSR &SDG :A PATHWAY TOWARDS SUSTAINABLE WORLD, BUSINESS LEGENDS: STORIES TO INSPIRE YOU TO SUCCEED किताबें भी डॉ.सुनीता पचार और डॉ.सुधीर सिंह की आने वाली किताबें हैं जो कि आने वाले समय में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स का एक हिस्सा हैं।आपको बता  दें कि डॉ सुनीता पचार वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन की संस्थापक और डायरेक्टर हैं। एक प्रशिक्षित सीएसआर और एसडीजी विशेषज्ञ और जीएलए विश्वविद्यालय के साथ प्रोफेसर  हैं।  वह सामाजिक परिवर्तन की अग्रणी, दूरदर्शी और प्रेरक नेता हैं।  उन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त की है।  उनका नाम  वर्ल्ड वाइड टॉप  बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है। ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, नालंदा-द प्राइड ऑफ़ नॉलेज अवार्ड 2021,  गोल्डन ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड  से सममानित किया जा चुका है। ग्लोबल इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड वुमन आइकॉन ऑफ़ इंडिया व ग्लोबल पीस रेस्क्यू मिशन इंटरनेशनल ग्लोबल एंबेसडर हैं। महाराष्ट्र बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का प्रशंसा प्रमाण पत्र।  इंटरनेशनल लेडी लीजेंड अवार्ड और भी बहुत से  अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठनों ने उन्हें विभिन्न प्रकार के अवॉर्ड व सम्मान द्वारा सम्मानित कर चुके हैं। सीएसआर से संबंधित परियोजनाओं और समाज में सामाजिक योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट पुरस्कार  भी दिया गया  है। उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में 35 से अधिक शोध पत्र और लेख प्रकाशित किए हैं। उन्होंने 25 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।  अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मेलनों में सीएसआर, एसडीजी, महिला सशक्तिकरण, अक्षय ऊर्जा, आईओटी, डिजिटल मार्केटिंग और एचआर एनालिटिक्स पर भी कार्य कर चुकी हैं।और वहीं डॉ. सुधीर सिंह एमबीबीएस  एक लेखक, एक संपादक, एक सह-लेखक के रूप में   130+ से अधिक संकलन पुस्तकें में लेखन कार्य किया है।  मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, अमेरिका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, महाराष्ट्र बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दो बार, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स थ्री टाइम्स, वर्ल्डवाइड टॉप बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,  अमेजिंग बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, आठ टाइम्स वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भागीदारी प्रमाण पत्र, अतिरिक्त चिकित्सा सलाहकार आईटीएमयूटी ब्राजील, जीटीएल देश निदेशक, 1000+ एकाधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, 4500+ प्रमाणपत्र अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी, सम्मेलन, वेबिनोर्स इत्यादि हासिल किए हैं।  डॉक्टरेट, मानद प्रोफेसर, यूवाईजी कंट्री डायरेक्टर, जीडीवाईएलआई ग्लोबल सेक्रेटरी और जीडीवाईएलआई इंडिया प्रेसिडेंट, डब्ल्यूसीईए रीजनल कंट्री डायरेक्टर, श्रद्धा ट्रस्ट के चेयरमैन, गोल एक्विजिशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर, केजीएन ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन के सीईओ / डायरेक्टर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास – सबसे मोटी किताब  विश्व में एक प्रायोजन समिति के सदस्य, जूरी सदस्य के रूप में भारत के सबसे प्रतिष्ठित ऑनर पिलर ऑफ़ इंडिया पुरस्कार 2021के सदस्य हैं। एक संपादक आगामी बुक   द ऑरेटर्स बुक्स इन प्राइड ऑफ इंडिया, हार्टबीट्स ऑफ इमोशन, फॉरएवर इनफिनिटी ऑफ लव आदि और एक सह-संपादक थिकेस्ट बुक इन द वर्ल्ड आगामी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g

About Rihan Ansari

Check Also

Marking 155 Years of Mahatma Gandhi: Rizwan Adatia’s Tribute to Peace and Nonviolence

🔊 पोस्ट को सुनें Marking 155 Years of Mahatma Gandhi: Rizwan Adatia’s Tribute to Peace …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow