


पिछले कई वर्षो से पूना महाराष्ट्र में पृथा फाउंडेशन की अध्यक्ष मीनाक्षी भालेराव द्वारा समाजिक साहित्यिक ,सांस्कृतिक क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे हैं इसके चलते समाज में उनका एक अलग स्थान बन गया पृथा फाउंडेशन ने इसके अलावा हिन्दुत्व , हिन्दी भाषा , हिन्दुस्तानी संस्कृतिक को बनाए रखने के लिए भी अपना बहुत योगदान दिया है उसके चलते लोग उनके कार्यो के बहुत सराहनीय मानकर उन्हे सम्मानित कर खुद को सम्मानित महसूस करते हैं कई सामाजिक संगठन उनसे जूडने लगे हैं पूना की समाजिक संस्थान वी एल डब्लू सी ने उनकी मुलाकात ली मुम्बई की स्वदेश संस्थान बहुत बडा पुरस्कार डाँ अब्दुल कलाम पुरस्कार से नवाजा पूना की है एन आर के , एल ओ सी संस्थान ने ऑनर कीया वहीं उदगम केयर फाउंडेशन द्वारा वुमेन ऑफ इन्फ्लेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया । हाँलाकि पिछले कई सालों में 50 अवार्ड और मिल चुके हैं पर अब लोग साथ भी जूड रहे हैं मीनाक्षी भालेराव अध्यक्ष पृथा फ़ाउन्डेशन अध्यक्ष अक्षर अक्षर कविताओं का हिन्दी युवा काव्य मंच सामाजिक कार्यकर्ता , कवयित्रि, ऑथर , मोटिवेशन स्पीकर ,काउन्सिल, शेष बहुत कुछ




न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g