जालंधर: जानी मानी लाइफ कोच और टैरो ट्रेनर शायना कोचर उर्फ मिस्टिक शायना ने अपना पर्सनलाइज्ड लाइफ कोचिंग ऐप प्ले स्टोर पर लांच किया। इस ऐप की मदद से अब लाइफ कोचिंग, लॉ ऑफ अट्रैक्शन और टैरो सम्बन्धी ज्ञान में रुचि रखने वाले व्यक्ति आसानी से इन सम्बन्धी कोर्स कर पाएंगे । इस ऐप लॉन्च कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से जाने माने कोच और मिस्टिक शाइना से कोर्सेज कर चुके विद्यार्थियों ने भाग लिया l ऐप लॉन्च के वक्त शायना कोचर ने बताया कि वे पिछले 3 साल से लाइफ कोचिंग, लॉ ऑफ अट्रैक्शन और अन्य आध्यात्मिक विधाओं से जुड़ी हुई हैं। यहां ये भी बताना आवश्यक है कि शायना कोचर विभिन्न आध्यात्मिक विधाओं और लाइफ कोचिंग में सर्टिफाइड हैं और अब वे अन्य विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेशन दे रही है।
पिछले 17 वर्षों से शायना मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में काम करती रही है परन्तु 2019 से उनका ध्यान पूर्णतः पर्सनल डिवेलपमेंट और पर्सनल काउंसिलिंग की तरफ रहा है। अपने विद्यार्थियों को सारे कोर्सेज 1 ही जगह पर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने यह एप लांच किया है उनका मानना है कि ये ऐप विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज करने को और आसान बनाएगा । पेड कोर्सेज के अलावा इस ऐप पर बहुत सारी मुफ्त जानकारी मोटिवेशनल विडियो, मेडिटेशन विडियो और पढ़ने लायक सामग्री उपलब्ध होगी। शायना कोचर का कहना है कि जीवन सम्बन्धी विषयों को समझ कर हर व्यक्ति अपनी जिंदगी को आसान बना सकता है और और 1 सुनहरे भविष्य की रचना कर सकता है। बताने योग्य है कि इस ऐप से पहले पिछले साल शायना कोचर अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू मिस्टिक शायना डॉट कॉम भी लॉन्च कर चुकी हैं और अब तक 500 से अधिक व्यक्ति इनके कोर्सेज का हिस्सा बन चुके हैं। वे अपनी की सफलता का श्रेय अपने पति जस्सी कोचर और परिवार को देती हैं।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g