

मुंबई: गीतांजलि बरूआ कोलकाता की रहने वाली मॉडल एक्टिंग के साथ समाज सेवा कर नाम कमा रही है गीताजलि बरूआ का एक बड़ा नाम है गीतांजलि बरूआ ने बताया कि समाज के बिना रहना कठिन है माता-पिता, भाई-बहन, आस-पड़ोस के लोगों को मिलाकर ही समाज की रचना होती है समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना असम्भव है समाज की सेवा करना कर्तव्य है सच्चे दिल से समाज की सेवा करें सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार का कल्याण कर सकती है

हैबॉलीवुड कलाकार अपने शौहरत और दौलत के साथ राजनीति और सामाजिक कार्यों में लग जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाज सेवा के साथ ही बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। ऐसी ही एक कलाकार कोलकाता की गीतांजलि बरूआ समाज सेवा के साथ ही फिल्मी दुनिया में कदम रख रही है जहां वह अपनी अदाकारी का करिश्मा दिखाएंगी। समाज सेवा में गीताजलि बरूआ का एक बड़ा नाम है और वह परिसंघ की महिला सेल की अध्यक्षा भी हैं। जिनके लाखों कार्यकर्ता देश में समर्थक हैं और वह एक जानी-मानी समाज सेविका के नाम से जानी जाती हैं। उनकी रुचि फिल्मों में काम करने के लिए कैसे जागी इस बारे में वह बताती हैं कि कलीराम तोमर जो राजनीतिक और सामाजिक नेता हैं वह इनके साथ ही फिल्मी दुनिया से जुड़े हैं वह एक फिल्म प्रोड्यूशर, राइटर एवं अच्छे गीतकार भी हैं। उनसे प्रभावित होकर मैंने फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया और इस फैसले में कलीराम तोमर का मुझे पूर्ण सहयोग मिला है और उनके प्रोड्क्शन ‘विशेष दृष्टि फिल्म एण्ड टी.वी प्रोड्क्शन’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘प्यार धोखा और मर्डर’ में मुझे काम करने का मौका दे रहे हैं। इसके लिए मैं उनकी तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मुझे एक मौका दिया जिसमें वह पूर्ण रूप से कसौटी पर खरी उतरने की कोशिश करेंगी और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाएगी।


गीतांजलि बरूआ से पूछा गया कि वह तो उदित राज के साथ परिसंघ में रहकर महिलाओं, दलितों, पिछड़ों के लिए काम कर रही हैं और समाज सेवा के लिए ही आपकी पहचान है। तो फिल्मी दुनिया में क्या आप समाज सेवा का कार्य तो नहीं छोड़ देगी। इसके जबाब में उन्होंने कहा कि मुझे डॉ. उदितराज का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है और मैं उनके साथ में सहयोगी बनकर सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहूंगी और सामाजिक सेवा करके जनता की सेवा ही मेरा पहला धर्म और कर्तव्य है। मैं यह मानती हूँ और जहां तक फिल्मों की बात है उसमें । मुझे कलीराम तोमर सर पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसलिए मुझे फिल्मों और समाज सेवा में अपना ध्यान लगाने में कोई दिक्कत या परेशानी नहीं रहेगी। जब गीतांजलि बरूआ से यह पूछा गया कि समाज सेवा और फिल्मों में काम करने के साथ ही आप राजनीति में तो जाने की नहीं सोच रही हैं। तब उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है मेरी राजनीति में कोई रुचि नहीं है। लेकिन डॉ उदितराज सर और कलीराम तोमर सर राजनीति से जुड़े हैं और वरिष्ठ नेता हैं उनका मुझे पूर्ण सहयोग है और यह आगे वक्त ही बतायेगा कि मैं राजनीति में जाएंगी या नहीं फिलहाल मेरी कोई इच्छा नहीं है गीतांजलि बरूआ के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से गीतांजलि बरूआ अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है।

न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g
