Home / Latest News / होप चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फाउंडर जिग्नेश गांधी के नेतृत्व में निस्वार्थ मानवीय सेवा देते हुए 500  दिन पूरे हो चुके 

होप चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फाउंडर जिग्नेश गांधी के नेतृत्व में निस्वार्थ मानवीय सेवा देते हुए 500  दिन पूरे हो चुके 


 
HOPE Charitable Trust – Covid 19 .. coronavirus 2020 to 2021…proud moment for “Hope” – Non stop 500 days complete
 
होप चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फाउंडर जिग्नेश गांधी के नेतृत्व में कोरोना काल से लेकर सूरत में आये गटर पूर के बाढ़ में जरूरत मंद एवं भूख प्यास से बाधित परिवारों को सोहार्द पूर्ण मानवता से युक्त सेवा कार्य एवं निस्वार्थ मानवीय सेवा देते हुए 500  दिन पूरे हो चुके है,इस मानवीय सेवा के अंतर्गत होप संस्था के फाउंडर जिग्नेश गांधी द्वारा झुग्गी बस्ती में रहने वाले कामदार परिवारों के बच्चे जिनके पास ना मोबाइल है, और ना स्कूल में भरने की फीस ,उन सरकारी स्कूल के बच्चों को हर रविवार expert teachers के साथ पढ़ाने का जिम्मा लिया है , साथ ही पूरे देश की सामाजिक समस्या बच्चियों के साथ गलत हरकतें और‌ शारीरिक छेड़छाड़ के प्रति जागरूक करने के लिए कराटे और Teakwondo की कक्षा expert sir के साथ bed touch no touch subject के साथ हर रविवार को शुरू की गई है,  अलग अलग सोलह (16 )झुग्गी बस्ती में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए करीबन 2400 सेनेटरी नेपकिनस का वितरण किया जा चुका है , झुग्गी बस्ती के बच्चों को
कुपोषण दूर करने हेतु नियमित रूप से पोषण से भरपूर खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है,❌say no to plastic ❌ अभियान के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए जा रहे पेपर बैग के लिए होप चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है,होप चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा meditation ,dance ,etc कक्षाएं भी experties  teachers के द्वारा दी जा रही है|| होप संस्था बड़े बुजुर्गो के लिए होप आशियाना बना रही है साथ ही बालाश्रम को भी जोइन किया जा चुका है ,आराध्या जो अभी 3 दिन की आई थी  और जिसको परिवार द्वारा सड़क पर त्याग दिया गया मासूम little fairy की वात्सल्य धाम में entry हो चुकी है, और आराध्या अब 6 महीने की हो चुकी है,और अब वो होप आशियाना की मुस्कान और नूर है,इस तरह इस होप आशियाना में  अनाथ बच्चों को भी दादा दादी का स्नेह , संस्कार और प्यार मिलेगा जिसका निर्माण कार्य चालू है, जिसके अंतर्गत  अभी लगभग 30 दादा दादी रह रहे हैं और उन बुजुर्गो के लिए होप संस्था के फाउंडर जिग्नेश गांधी द्वारा जरूरत मंद  व्यवस्था दी जा रही है, ” एक रुपया में भूखया को भोजन” कमजोर वर्ग के लिए होप चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उगत एरिया में यह सेवा दी जा रही है, जहां काफी जरूरत मंद लोग लाभ ले रहे हैं, झुग्गी बस्ती में रोज पीने के पानी की कमी होने के कारण पानी के टैंकर की व्यवस्था होप फाउंडर जिग्नेश गांधी द्वारा दी जा रही है, झुग्गी के बच्चों को  जिग्नेश और होप ट्रस्टियो द्वारा स्वयं की गाड़ियों में बैठाकर होटलो‌ में पोंख ,फ्रेंकी ,पिज्जा बर्गर इत्यादि खिलाने के लिए ले जाते है ,JIGNESh GANDHI के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देते हुए ये कहना है
कि…….एक ऐसी pure soule.जो धरती पर रहकर groundlevel पर काम करती है,जिनको‌ कोई भी कठिनाई डगमगा नहीं सकती है जो इस‌ हीरा नगरी सूरत के सच्चे कोहिनूर  हीरा है, जिन्होंने कोरोना काल के साथ साथ बिना जान की परवाह किए 5-5 फुट बदबू दार गंदगी से युक्त गटर के पानी के पूर में मास्क , बिस्किट ,पौष्टिक आहार एवं सब्जियों से युक्त गरम गरम खिचड़ी और वेफर ,दूध पाव, ब्रेड इत्यादि स्वयं गाड़ी में दातारो से घर घर जाकर इकठ्ठा ‌कर पूर ग्रस्त इलाकों में जरूरत मंद लोगो को वितरित किया है, इसके अलावा
कोरोनावायरस के इस महामारी के संकटकाल में सूरत में होप चेरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है, जिसकी tagline ही Always Help Others है, एवं जिसके founder JIGNESH GANDHI एक ऐसे व्यक्तित्व है, जिन्होंने पूरे कोरोना काल‌ के 500 दिन के दौरान बिना रुके सुबह शाम दोनों वक्त  हर दिन अलग अलग गरम खाना पूरा social destancing का पालन करते हुए और करवाते हुए जरूरत मंद लोगो की बस्ती में लारी पर तैयार भोजन की व्यवस्था कर घर घर जाकर भोजन वितरण किया है और ये सेवा अभी भी सतत चालू है, इसमे रोजाना काम कर रहे दिहाड़ी मजदूर, रंग काम करने वाले कारीगर ,रिकशा चालक एवं घर काम करने वाले परिवार शामिल हैं, मिडिल क्लास वर्ग जो बहुत स्वाभिमान से जीवन व्यतीत कर रहे, उनके स्वाभिमान की रक्षा करते हुए उनके लिए टिफिन की व्यवस्था की गई है, एवं जरूरत मंद लड़कों को Lnt कंपनी में नौकरी पर भी रखवाया ,इस प्रकार JIGNESH GANDHI ने अपनी सतत सेवाएं दी हैं ,दे रहे हैं,और कोरोना काल खत्म होने तक यह सेवा कार्य चलता रहेगा, सुबह शाम दोनों वक्त 6000-6000 ऐसे 12000 जरूरत मंद लोगो के द्वारा गरम गरम खाने का लाभ लिया जा रहा है पूरे कोरोना काल के शुरू होने के दौरान अभी तक टोटल ,28 लाख 32 हजार 640 लोगो के लिए होप  चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फाउंडर JIGNESH GANDHI के नेतृत्व में भोजन शाला की व्यवस्था कर सावधानी पूर्वक अलग-अलग पोष्टिक आहार का वितरण किया गया है, ,6350 राशन किट में से 200 विधवा महिला बहनों को राशन किट जिसमें आटा चावल दाल तेल नमक और मूंग शामिल हैं का वितरण किया गया,
एवं बाकी राशन किट जरूरत मंद लोगों को दिये गये, कोरोना काल  के समय वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिलाओं के लिए दवाई की व्यवस्था की गई , इसके अलावा  कोरोनावायरस से बचने हेतु 1400 सेनिटाइजर और  15500 Mask ??का वितरण किया गया, इस मानवीय संवेदनाओं से युक्त सेवा कार्य में प्रेरक बनने‌ में होप सदस्यों द्वारा मिलकर राशि सहयोग किया गया है , साथ ही Jignesh Gandhi ने अपने सपनों को छोड़ कर मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए अपनी personal savings का उपयोग किया है, “मिशन मिल्क  अभियान “के अन्तर्गत 6 साल से कुपोषण दूर करने हेतु होप संस्था द्वारा एक अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें श्रावण मास में शिव भगवान का अभिषेक एक चम्मच दूध से करने के लिए समझाते हुए बाकी बचे दूध को  जरूरत मंद बच्चों को पिलाने का आग्रह किया जाता है , और इस प्रकार हर साल श्रावण मास में 100 से ज्यादा बच्चों को हर दिन दूध पिलाया जाता है, कोरोना संक्रमण के 500 दिन के इस संकट समय में helping hand ईश्वर स्वरूप व्यक्तित्व जिन्होंने स्वयं का बचपन कठिनाईयो से लड़ते हुए ,उतरे हुए कपड़े पहनकर अपना जीवन के बुरे दिनो को गुजारा है और आज वो इस दर्द को महसूस करते है और सच्ची सेवा के लिए निकल पड़ते हैं,JIGNESH GANDHI और‌ सभी सहयोगियों को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार एवं साधुवाद ||
Always Help Others “Hope” ???
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow