Home / Latest News / तीज़ का त्यौहार देश की उन्नति का प्रतीक – सत्य पाल जैन

तीज़ का त्यौहार देश की उन्नति का प्रतीक – सत्य पाल जैन


जगदीप(हिन्द जनपथ)चंडीगढ़:चंडीगढ़  में महिलाओं एवं बच्चों की सामाजिक संस्था ‘ब्यूटी विद ग्रेस’ द्वारा गत दिवस चंडीगढ़ में तीज़ का त्यौहार मनाया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने बढ़चढ़ भाग लिया।
     संस्था की अध्यक्षता अनामिका वालिया ने बतलाया कि लगभग तीन घंटे चले इस प्रोग्राम में नाच गाने आदि के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा विजेता को पुरस्कार भी दिये गये।
     चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिस्टिर सत्य पाल जैन तथा पूर्व महापौर देवेश मोदगिल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते शामिल हुये। जैन और मोदगिल ने विजता प्रतियोगियों को पुरस्कार भी वितरित किये।
     इस अवसर पर जैन ने कहा कि तीज़ का त्यौहार, जो श्रावण महीने में मनाया जाता है यह देश की उन्नति एवं हरियाली का प्रतीक है तथा महिलाओं के लिये सज धज कर एवं पूर्ण उल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाने का अवसर देता है। उन्होंने संस्था की अध्यक्षता अनामिका वालिया तथा उनकी सारी टीम को इस पर्व के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी । प्रतियोगिता में मिस कोनिका ‘मिस तीज़’चुनी गई जबकि श्रीमति मोनिका शर्मा ‘मिसिज़ तीज़’चुनी गई।
     इस कार्यक्रम में औरों के अतिरिक्त लता गिरी, रेणु रिशी गौतम, रमा मथारू, मिली गर्ग, अमिशका सोनी, दिक्षा ठाकुर, शालिनी, रमन, हर्ष बंसल, रविन्दर कौर, अंजू जैसवाल और विनिता आदि भी शामिल हुई।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (रिहान अन्सारी 9927141966) सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g

About Rihan Ansari

Check Also

Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with Jeannie Rapstad ma’am

🔊 पोस्ट को सुनें Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.