दिल्ली: दिल्ली में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की ओपनिंग में अभिनेत्री वंदना गौतम और पॉप सिंगर वीआईपी सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंची तो वहा देखने वालो का तंता लग गया। वैसे भी अभिनेत्री वंदना गौतम हॉट दिखती हैं इसलिए और भी अन्य अभिनेत्रियां से भीन मानी जाती हैं,
जब एक्ट्रेस वंदना गौतम के आने की खबर वंदना के फैन्स को पता चली तो प्रोडक्शन हाउस के बाहर काफी टाइम तक उनके फैन्स वंदना के बाहर आने का इंतेजर किया. और वंदना के फैन्स ने जमकर उनके साथ सेल्फी ली,
हालांकि कोविड के नियामो की धज्जिया न पुणे इसलिय मौके पर पुलिस अधिकारियो ने भीड को संभला और अभिनेत्री वंदना गौतम को सही समय पर बहार की और आने दिया और चक्का जाम होने से रोक दिया,
वंदना गौतम की व्हाइट शर्ट जो सेल्फ डिजाइन में थी और ब्लैक शॉर्ट्स जो की डायमंड जरी से डेकोरेटेड था। इसके अलावा एक्ट्रेस वंदना गौतम के नाक में डायमंड और गोल्ड की नथनी सभी पर कहर ढाया है