

दिल्ली: इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बीइंग केयरिंग संस्था द्वारा “भूख से आज़ादी” नाम से मुहीम चलाई गई। इस मुहिम के अन्तर्गत जगह जगह फूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव्स चलाई गई।


आज़ादी के 75 वर्ष के जश्न के बीच बीइंग केयरिंग संस्था के युवा कार्यकर्ता भूक से आज़ादी की कोशिश में लगे हैं। बीइंग केयरिंग संस्था के संस्थापक श्रीसंस्कार नागर जी की माने तो वह कहते हैं कि भूख एक सच्चाई है और हमे इस समस्या से देश को निकालना है।

इस मुहिम के अन्तर्गत डॉ फ़लक़ इकराम (बीइंग केयरिंग डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट, सेंट्रल दिल्ली), डॉ ज़ैनब इकराम (वाईस प्रेजिडेंट, दिल्ली ) , तय्यबा रानी (डिस्ट्रिक्ट वाईस प्रेजिडेंट, सेंट्रल दिल्ली), और टीम ( खामिम मलिक, सय्यद अरशद अली, मोहम्मद मोनिस एवं उबैदुल्लाह जी ) ने 11 अगस्त को दिल्ली के कश्मीरी गेट पर गरीब, बेसहारा एवं कुपोषित बच्चों को भोजन वितरण किया। 200-250 लोगो को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन खिलाया गया।

इस दौरान कोरोना महामारी के मापदंडों को मानते हुए सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। इसी मुहिम के अंतर्गत 14 अगस्त को भी संस्था द्वारा शालीमार गार्डन में फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव रखी गयी है, जिसमे 500 से अधिक लोगो को खाना खिलाया जायगा। संस्था द्वारा अनाथ आश्रमो में भी खाना वितरण किया जायेगा। बीइंग केयरिंग संस्था आये दिन ऐसी मुहिम चलाती रहती है जिससे देश के युवाओं को अपने आसपास के लोगो,जानवरों, प्रकृति एवं अपने देश की अनेक कुरीतियों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। आप सभी से अनुरोध है कि आप भी इस मुहिम में संस्था का साथ दे और इनके प्रयासों को सफल बनायें।

RN TODAY CHANNEL KO सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g