डॉ. तिलक तंवर की किताब 100 इंस्पायरिंग इंडियन का विमोचन दिल्ली के 5 स्टार होटल रैडिसन ब्लू में किया गया | ये किताब ऐसे 100 लोगो के जीवन संघर्ष और उनकी कामयाबी को दर्शाती है, उनकी लाइफ स्टोरी को इसमें कवर किया गया है जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है,जिन्होंने अपनी मेहनत से अपने जज़्बे से समाज में एक मुकाम बनाया है,लाखो लोगो के लिए प्रेरणा का केंद्र बनें है|
इस अवसर पर (आल इंडिया रेडियो) की उद्देशिका आरजे आरती मल्होत्रा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने तिलक जी और इन सभी पर्सनालिटीज के कार्य को साराह| ये सभी हस्तियां विभिन क्षेत्रों से ली गई है,जिसमे एजुकेशन,आध्यात्मिकता,व्यापार, सोशल वर्क,आर्मी,ब्यूरोक्रेट्स और अन्य क्षेत्रों से ली गई है| इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आल इंडिया रेडियो आकाशवाणी के असिस्टेंट.डायरेक्टर जैनेन्द्र सिंह,केंद्रीय भंडार एमडी मुकेश कुमार, सीनियर साइंटिस्ट राज चोडानकर , मिस इंडिया इंटरनेशनल मलेशिया 2020 रंजना जोशी ,बॉलीवुड एक्टर देव चौहान ,सोशल वर्कर डॉ. संगीता आदि| इन किताब के 50 -50 लोगो के दो पार्ट किए गए है| और जो 50 कहानियां इस बार पार्ट -1 में छपी है उनके नाम इस प्रकार है –
आईपीएस अशोक कुमार,डॉ.सरोज शर्मा, जैनेन्द्र सिंह,डॉ. संगीता ,राज चोदानकर ,डॉ.(MRS.) जीवन ज्योति सिदाना , अनु टकसाली धानुका,डॉ. मिनाक्षी चौहान राणा,गुरजीत सिंह देवान , डॉ.रंजना जोशी,डॉ. जवाहर इसरानी,जोशुआ डेनियल,अरूण बक्शी,प्रज्ञा प्रांजलि,नीता मेहता,जसविंदेर कौर,डॉ. मुनीश जिंदल,किरन दलाल,श्वेता चौधरी खिलवानी,स्वर्लीन कौर,उमेश गोपीनाथ जाधव, योगिता बली, हर्षिनी वेंकटेश,डॉ. वी.जे. नागेश, मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा,संजना बक्शी दत्ता,एलिज़ाबेथ मत्थूस नोंगबरी, ज्योति गुप्ता ,डॉ.लिपिका मोदी,लवराज सिंह धर्मशक्तू,डॉ. हरभजन सिंह,अवीर प्रदीप जाधव,देव चौहान,आर.पी. शर्मा ,मैत्रेय रुद्रभयानंदा,डॉ. मनीषा सिंघल, शांति सरवनन ,विक्रमजीत सिंह ,मोनिका कोहली , अदिति राणा जम्वाल मुकेश कुमार आदि
चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g