
ग्लोबल अचीवर्स मैगज़ीन के वार्षिक दिवस पर आर्ट प्रोडक्शंस ने 8 अगस्त 2021 को रैडिसन ब्लू होटल पश्चिम विहार नई दिल्ली में अपने ई मैगज़ीन ग्लोबल अचीवर्स के तहत ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2021 की घोषणा की।इस अवसर पर आर्ट प्रोडक्शंस के डायरेक्टर डॉ. तिलक तंवर और आरजे आरती मल्होत्रा ने कई लोगों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया।ग्लोबल अचीवर्स मैगज़ीन एक मासिक पत्रिका है जिसमें उन लोगो को अवार्ड दिया गया है जिन्होंने ये साबित किया कि संघर्ष जितना ही कठिन हो सफलता उतनी ही बड़ी होगी| इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों तक पहुंचना है जो अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर मिसाल बने,लाखो लोगो के लिए प्रेरणा का केंद्र बने| आर्ट प्रोडक्शन की निदेशक आरजे आरती मल्होत्रा ने इस कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथि और पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सभी प्राप्तकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों जैसे एजुकेशन, आध्यात्मिकता, व्यापार, सोशल वर्क, आर्मी, और कई अन्य क्षेत्रों से चुना गया है।
इस अवसर के विशेष मुख्य अतिथि के तौर पर राज चोडानकर,डॉ. मिनाक्षी चौहान राणा, स्वर्लीन कौर, डॉ. मुकेश जिंदल, डॉ. संगीता, प्रज्ञा प्रांजलि | मैगजीन के सभी अचीवर्स और हमारे खास मेहमानोंको आरजे आरती मल्होत्रा ने सम्मानित किया। इनके अलावा ग्लोबल अचीवर्स पत्रिका के पुरस्कार विजेताओं के नाम थे संजना बक्शी दत्ता, डॉ. वी.ज. नागेश, डॉ. जवाहर इसरानी, मैत्रेय रुद्रभयानंदा, नीता मेहता, डॉ. माध्वी बोरसे, सांठी सारावनन, शैलजा शर्मा, गौरव शर्मा, प्रोफ. डॉ. दिव्या तंवर, धीरेन्द्र सिंह, रिया यादव को ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया गया|

चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g