




मुम्बई: इंटरनेशनल आईकॉनिक अवॉर्ड्स सीजन- 7 ब्यूटीफुल का एक्ट्रेस वंदना गौतम को बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड देकर नवाजा गया इंटरनेशनल बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड को वंदना गौतम ने अपने नाम किया



यह अवार्ड शो 16 अगस्त 2021 सोमवार शाम 4:00 बजे से देर रात तक मुंबई के फाइव स्टार होटल सहारा तारा में चला। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस पॉप सिंगर वंदना गौतम के साथ फिल्मी दुनिया और छोटे पर्दे के बहुत ही सारे एक्टर्स, सिंगर, डायरेक्टर भी मौजूद रहे



इस अवॉर्ड शो में सभी फिल्मी सितारे ब्लैक और रेड ड्रेस कोट में आए थे लेकिन हम बता दे कि एक्टर वंदना गौतम अपनी लाल ड्रेस में काफी हॉट बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही थी वैसे तो एक्टर्स बंदना गौतम का जलवा इतना है कि उनके हॉट लुक से उनके फैंस वैसे ही फ्लैट हो जाते हैं



लेकिन इस अवॉर्ड शो में भी कुछ ऐसा ही हुआ वंदना गौतम अपनी रेड एंड गोल्डन ड्रेस में इतनी ग्लैमरस लग रही थी कि उनकी चमक से सभी सितारों की चमक फीकी पड़ रही थी। इस शो में एक्टर्स वंदना गौतम समेत एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ,अभिनेत्री अदा खान, एक्ट्रेस हिना खान ,एक्ट्रेस अवनीत कौर, एक्ट्रेस नैना सिंह, एक्टर सुरभि चंद्र, अभिनेत्री गुलफाम हुसैन, एक्ट्रेस आशनूर कौर, एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और बहुत सारी एक्ट्रेस मौजूद रही आदि।



RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g