दिल्ली: प्रिय साहा दिल्ली की रहे वाली मॉडल है प्रिय फ्रीलांसिंग मॉडल और फैशन शो करवाती है 2018 में जहां पहली बार स्टार बज्ज शो में ऑडिशन दिया फर्स्ट रनरआप बनी 2018 में स्टार बज्ज शो की मिस फर्स्ट रनरआप का खिताब प्रिय साहा ने जीता है इनकी अभी शादी नही हुई है इनकी आदत काफी अच्छी व मिलनसार है प्रिय साहा को मॉडलों का चयन करने के लिए जज के तौर पर बुलाया जाता है और कई प्रोग्राम में इन्हें मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया सम्मानित किया गया है समाजसेवी भी है प्रिय ने स्टार बज्ज शो में मिस फर्स्ट रनरआप का खिताब जीतकर परिवार का नाम रोशन किया है और भी अच्छे काम करना चाहते हैं व अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं प्रिय फ्रीलांसिंग मॉडल और फैशन शो करवाती है
प्रिया साह ने बताया कि मॉडलिंग की दुनिया में व्यक्तिगत लुक पर खासा ध्यान दिया जाता है इस क्षेत्र में शारीरिक लंबाई बहुत मायने रखती है साथ ही छरहरा एवं सुडौल शरीर होना बहुत जरूरी है महिला मॉडलों की लंबाई 5 फुट 7 इंच से 6 फुट, वजन 54 से 60 किलो तथा उम्र 16 से 22 साल के बीच होनी जरूरी है वहीं पुरुषों की लंबाई 5 फुट 9 इंच से 6 फुट 2 इंच तक होनी चाहिए वजन 60 से 75 किलो और उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए यदि आप भी सुडौल शरीर, बेहतर लुक और सही लंबाई के धनी हैं तो मॉडलिंग आपके लिए बेहतर करियर साबित हो सकता है ग्रूम्ड मॉडल्स के लिए कई सेक्टर्स में अपार संभावनाएं मौजूद हैं जिनमें कैलेंडर, कैटलॉग, कमर्शियल कंवेंशंस, ट्रेड शोज, कॉरपोरेट, एडिटोरियल, फैशन, फाइन आर्ट, फिटनेस, ग्लैमर, हेयर मॉडल्स, इंडस्ट्रियल, लाइफस्टाइल, लॉन्जरी, प्रिंट, शू मॉडल्स, स्पोक्स मॉडल्स, स्टॉक फोटोग्राफी, स्विमसूट, स्पोर्ट्स, म्यूजिक वीडियो, प्रोडक्ट प्रोमोशन आदि प्रमुख हैं प्रिया साह ने बताया कि इवेंट करा कर न्यू मॉडल को उनके अच्छे मुकाम तक पहुंचाना व उन्हें बड़े इवेंट स्टेज के लिए तैयार कर अपने इवेंट कंपनी व अपना नाम रोशन कर अच्छा मुकाम हासिल करना चाहती हैं।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g