मोटीवेशनल स्ट्रिपस एवं गुजरात साहित्य एकादमी ने त्रिपुरा की कवयित्री सुजाता पाल को साहित्यिक कार्यो में उनकी भूमिका के लिए सबसे सक्रिय लेखकों के मंच मोटीवेशनल स्ट्रिपस एवं गुजरात साहित्य एकादमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुजाता पाल की तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी है। वह वर्तमान में त्रिपुरा रहती है। वह एक शिक्षिका हैं। उनकी कविताएं और निबंध बहुत सारे देशी एवं विदेशी समाचार पत्रों और संकलनों में प्रकाशित हुई है।
75th स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर जो साहित्य पुरस्कार से नवाजा गए हैं, उसके लिए वह तेह दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते है मोटीवेशनल स्टिृपस के फाउंडर शिजु एईच पालिजाथेट महोदय को एवं गुजरात साहित्य एकादमी के चेयरमैन विष्णु पान्डिया जी को।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/