पॉलिटिशियन वंदना गौतम की माताजी पॉलिटिशन उर्मिला गौतम ने सिर्फ 1 दिन पहले बीजेपी पार्टी को त्याग कर दिया था और आम आदमी पार्टी को अपना लिया था पार्टी जॉइनिंग के जस्ट बाद ही बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता जो 30 साल से जुड़े हुए थे आवाजाही आरंभ कर दी बीजेपी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं जिसमें बीजेपी पार्टी के जिला अधिकारी, मेयर, संसद यहां तक कि खुद नरेंद्र मोदी ने उर्मिला गौतम जी से वार्तालाप किया बातें क्या हुई यह तो पता नहीं चला लेकिन उर्मिला गौतम जी ने लिया हुआ अपना निर्णय वापस ले लिया और दुबारा से बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए शामिल होने के दौरान बड़े-बड़े नेता उपस्थित थे उनका बहुत ही बड़े तरीके से स्वागत किया गया और यह न्यूज़ सारे सोशल मीडिया पर न्यूज़ में बुरी तरह से वायरल हो गए!
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g