विषेश (1) वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सुनीता पचार ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया
(2) कोच हरिओम सिंह, एनआईओएस कोच विश्वेंद्र सिंह, विजेंदर सिंह, अमित चौधरी, तपन शर्मा मौजूद रहे।
मथुरा स्थित माउंट हिल एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक दिवसीय खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग के लिए 400 मीटर दौड़ एवं पुरुष वर्ग के लिए 800,1500 एवं 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सुनीता पचार ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर की। 800 मीटर जूनियर वर्ग में हेमंत प्रथम, गरुण द्वितीय, विनीत तृतीय, 800 मीटर सीनियर वर्ग में चिराग प्रथम, विनोद कलुआ द्वितीय, रितिक तृतीय, 1600 मीटर जूनियर वर्ग में प्रवीण लोहागढ़ प्रथम, हेमंत द्वितीय, रवि तृतीय, 1600 मीटर सीनियर वर्ग में जय भगवान प्रथम, जितेंद्र द्वितीय, अमित कुमार तृतीय, 3 किलोमीटर वर्ग में लोकेश प्रथम, प्रताप द्वितीय, जयभगवान तृतीय, अमित चतुर्थ, हरिओम पांचवा एवं यतींद्र ने छठा स्थान प्राप्त किया। वही बालिका 400 मीटर वर्ग में रश्मि प्रथम, नीलम द्वितीय एवं रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा रिले रेस जिसमे प्रथम स्थान शुभम, द्वितीय स्थान श्यामवीर,एवं तृतीय स्थान अंकित की टीम ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
इस मौके पर हरिओम सिंह, विश्वेंद्र सिंह, विजेंदर सिंह, अमित चौधरी, अंकित सिंह , बृज बिहारी, नरेंद्र, चंद्रवीर, सचिन, शुभम ने मुख्य रूप से जज एवं रैफरी की भूमिका निभाई। विभिन्न वर्गो में प्रतिभागी विजई खिलाड़ियो को स्वर्ण ,रजत, कांस्य पदक, टी शर्ट, बेस्ट रिले टीम को स्वर्ण पदक सहित ऑफिशियल को मेजर ध्यान चंद की मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के समापन के मौके पर विधायक पूरन प्रकाश सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारीयो ने क्रीड़ा स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए एवं ऑफिशल को ऑफिशल ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य दिपेश चौधरी, तपन शर्मा, सोनू निषाद, विनीत सिंह, नूतन, प्रियांशी, ने भी खिलाड़ियों को अपना आशीष प्रदान किया। सभी खिलाड़ियों को कार्यक्रम के आयोजक वेद प्रकाश पाण्डेय द्वारा अल्पाहार भी उपलब्ध कराया गया। कुल 300 से भी अधिक खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया एवं 1 दर्जन से अधिक ऑफिशल ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपनी मदद दी।
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g