छत्तीसगढ़/भिलाई: रोज कोली भिलाई नेहरू नगर की रहने वाली है इन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था रोज कोहली ने अपने कैरियर की शुरुआत 18 साल की उम्र से की थी और शादी होने के बाद भी अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है पति के सपोर्ट रोज कोली शादी के बाद भी मॉडलिंग कर रही है रोज कोली मॉडलिंग कर कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं हाल ही में हुए इवेंट मिसेस जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ में मिसेस रोज कोली को फ़ास्ट रनर अप का खिताब देकर नवाजा गया
जे के फॉउंडेशन प्रजेंट जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 2 का ग्रांड फिनाले होटल ग्रांड इम्परिया रायपुर में रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के सीने स्टार जोया अफ़रोश ओर बिग बॉस सीजन 12 के सौरभ पटेल शामिल हुवे ग्रूमिंग सार्थक चौधरी और राहुल कुकरेजा सर् द्वारा दिया गया था जे के फाउंडेशन की डरेक्टर जया रेड्डी द्वारा ये आयोजन किया गया जिसमें 34 प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया जिसमे 2 दिन के इवेंट में योगा स्वमिंग टेलेन्ट राउंड रखा गया था हमारा फिनाले 29 अगस्त को होटल ग्रांड इम्परिया में था फाइनल राउंड में 3 राउंड हुए फ़ास्ट राउंड ट्रेडिशनल राउंड था सेकंड राउंड क्रिएटिव थर्ड राउंड गाउन राउंड था जिम ज्यूरी मेंबर प्रियंका मीना मिसेस इंडिया इंटरनेशनल, मीना शाक्या मिसेस जे के फैशन वॉग इंडिया ओर सुपर डांसर गुरु अनिल तांडी सर् थे मिसेस कैटेगरी में 10 लोगो का कॉम्पटीशन था सभी राउंड को सफलता पूर्वक करते हुवे मिसेस जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ मिसेस रोज कोली फ़ास्ट रनर अप का खिताब से नवाजा गया जिस के लिए मैं जया रेड्डी मम को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने हमे ऐसा प्लेटफार्म दिया गया जिसमें गेस्ट ऑफ हॉनर में अनुज चौके, के सबिता नीतू मंडल दलमीत सिंग आदि उपस्थिति थे
रोज कोली के सपनों को साकार करने में इनके पति व परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं पति व परिवार के सपोर्ट से रोज कोली अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g