मुंबई: मुंबई की एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने 4 सितंबर 2021 को प्राइड प्लाजा होटल अहमदाबाद में एनिग्मा मिस एंड मिसेज इंडिया सेशन 4 का एक और ग्रैंड ब्यूटी पेजेंट सफलतापूर्वक पूरा किया है। पूरे भारत से 30 प्रतिभागी थे, जिसमें मिसेज श्रेणियों में 4 प्रतियोगियों ने खिताब के लिए चयन किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की मिसेज प्रतिमा सिंह ने इनिग्मा मिसेज इंडिया 2021 का खिताब जीता है और अब कंपनी ने इन्हें अपने अगले कार्यक्रम के लिए पेशकश की है जो कि होने वाले इवेंट में मिसेज प्रतिमा सिंह थाईलैंड एनिग्मा मिस एंड मिसेज इंडिया यूनिवर्स, में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी
ओगर्निसर – मिस्टर दीपक चतुर्वेदी ग्रूमिंग पार्टनर: मिस अपूर्वा (फेमिना मिस इंडिया वेस्ट जोन) सेलिब्रिटी अतिथि: मिसेज निधि माथुर (फेम आप के आ जाने से) मिस्टर अरविंद भाई वेगड़ा (बिग बॉस फेम) मिस्टर मीत जैन (अभिनेता और गायक) मिसेज तन्वी राठौड़ आदि
न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g