


शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट ओपन माइक स्टार शो का भव्य आयोजन 8 सितम्बर को कराया गया जिसमे सभी बच्चो एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी शो के दौरान अभिनेता सुमित बाबू ने सभी बच्चो की प्रशंसा की मुख्य अतिथि के तौर पर (शेर ए अवध) मेजर आशीष चतुर्वेदी सर मौजिद जिन्होंने को कल के छेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विशेष अतिथि के तौर पर समाजसेवी अमित सक्सेना जी मौजूद रहे



इसमे विवेक शर्मा को पब्लिक द्वारा स्टार परफ़ॉर्मर चुना गया तथा उन्नति श्री को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया शो के दौरान ही लखनऊ के हर्टविंनिंग कहे जाने वाले अभिनेता (सुमित बाबू) का जन्मदिवस भी मनाया गया शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की टीम ज्ञानेंद्र सिंह ओम त्रिपाठी (एंकर) शनाया (एंकर) और कजल ने शो को मैनेज किया शो में लगभग 40 बच्चों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया जिसमे भाविका श्रीवास्तव, ने अपनी सभीका ध्यान आकर्षित किया उन्नति श्री गणेश वंदना कर शो में प्रथम प्रस्तुति दी पावनि, एवं वैष्णवी चौरसिया, ने एनर्जेटिक परफॉर्मेस दी , सशंक ने भी सभी को अपने सुरो के ताल से मुग्ध कर दिया तथा पावनि,प्रणव, अक्षिता , विवेक, शाहिद, विवेक शर्मा, नैंसी निगम,सभी ने प्रसंशनीय प्रस्तुतियां दी

जय सिंह नेक्लासिकल गाने पर डांस करके समा बंधा शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट की टीम ज्ञानेंद्र सिंह ओम त्रिपाठी (एंकर) शनाया (एंकर) और कजल ने शो को मैनेज किया तो वही विवेक तरह तरह की आवाज़ों की मिमिक्री करके स्टार परफ़ॉर्मर का ख़िताब जीत लिया शो के दौरान ही इंस्टीटूट के ऑर्गेनाइजर ने बच्चो के लिए इनिशिएटिव ( मातृछाया) ओपन माइक मंथली की शुरआत करने की बात कही । शाइनिंग स्टार्स इंस्टिट्यूट एक नई पहल की और इंस्टिट्यूट की टीम ने बताया की वे सभी बच्चो को बेहतर मंच देने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे ।

न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g

RN TODAY Online News Portal