
विश्व साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को साक्षरता (शिक्षा) के प्रति जागरूक कर समाज में शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित करना है। ईलीट चैरीटेबर क्लब की तरफ से भी 8 सितंबर को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया जिसमें स्पीच, कविता और पले द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को गिफ्ट बांटे गये। क्लब की प्रधान गुरप्रीत काहलों कोहली ने बताया कि वो आगे भी ऐसे प्रोग्राम करवाते रहेंगे। इस मौके क्लब के सारे मैंबर राखी, परमजीत, गुरबल, टीना, मेघना, रूचिण् गगन, रेनू, ममता, अल्का, मुखविंदर, गुरप्रीत, मिली, सुरिंदर, मंजू, सिमी, श्वेता, दीक्षा आदि शामिल थे। जारीकर्ता गुरबल कौर मो. 9814848833

न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI 9927141966) Contact us for news or articles & RN Today – चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करें https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g