Breaking News
Home / Latest News / विजय मीणा का नेशनल  स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से फ़ुटबॉल नेशनल खेलने के लिए टीम में चयन हुआ   

विजय मीणा का नेशनल  स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से फ़ुटबॉल नेशनल खेलने के लिए टीम में चयन हुआ   


 
मध्यप्रदेश/श्योपुर/बीरपुर: विजय मीणा मध्य प्रदेश श्योपुर जिले में तहसील बीरपुर  का रहने वाला है. फ़ुटबॉल को जुनून बनाने वाला चंबल संभाग का सबसे मोस्ट पॉपुलर प्लेयर  विजय मीणा का  एक बार  फिर से  नेशनल  स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से  फ़ुटबॉल नेशनल खेलने के लिए टीम में चयन हुआ ।. नेशनल के लिए  ट्रायल आयोजित किए गए  जिसमें मध्य प्रदेश के सभी प्लेयर आए और विजय ने भी ट्रायल दिया उसमे विजय का  चयन हुआ और  नेशनल खेलने के लिए विजय  मथुरा (उत्तरप्रदेश) रवाना हुए ।. मथुरा मै  हरदयाल  टेक्निकल कैंपस  में फ़ुटबॉल नेशनल  मैच आयोजित  हुए वहा विजय की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया  अच्छे प्रदर्शन करने बाद उनकी टीम ने फाइनल मै जगह बनाई  और वह  फाइनल में रनर-अप  रहे।.
उनकी पूरी टीम को सिल्वर मेडल? मिला ।. और नेशनल लेवल का स्पिर्ट्स सर्टिफिकेट भी मिला ।. विजय पहले भी नेशनल खेल चुके है । उन्हें डिस्ट्रिक्ट लेवल का मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड? भी मिला है।.  विजय मीणा का कहना है उनका हमेशा उनकी फ़ैमिली ने साथ दिया और  विजय के बचपन के सभी  सहपाठी दोस्त  ने हमेशा मोटिवेट किया विजय के सबसे ख़ास दोस्त  आदित्या मित्तल , शिवम गोयल , हेबतुल्ला दाऊदी , दीपक गुर्जर , शाकिब खान। …..।.
और इसी तरह  विजय का अपने देश के लिए खेलने का सपना है और वह काफी अच्छे तरीके से मेहनत कर रहे है ।.
“फुटबॉल गलतियों का खेल है ,
जो सबसे कम गलतियाँ करता है जीतता है.”??⚽??
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब  https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g करने के बाद / आरएन टुडे पर आपकी न्यूज़ या आर्टिकल लगेगा और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा (RIHAN ANSARI – 9927141966) After subscribing to RN Today News Channel https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g / Your news or article will appear on RN Today and you will be given a certificate

About Rihan Ansari

Check Also

Roses, Lilies & Hybrids

🔊 पोस्ट को सुनें Roses, Lilies & Hybrids   My body bleeds it bleeds with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow