

मुंबई। 2 सितम्बर को मुंबई के जूह स्थित एक सभागार में कोलकाता की रहने वाली समाज सेविका और एससी/एसटी महिला परिसंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी गीतांजलि बरूआ को समाज सेवा के लिए डॉ.अब्दुल कलाम अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें ‘नयन कदम’ और जगदीश चन्द्रा के हाथों से मिला है। इस अवसर पर बॉलीवुड के अलावा अनेक नागरिक शामिल थे। अवसर पर गीतांजलि बरूआ ने कहा कि उन्हें यह अवार्ड जो दिया गया है। उसके लिए परिसंघ भी सहभागीदार है क्योंकि वह जो सामाजिक कार्य से जुड़ी हैं उसमें उन्हें सबसे ज्यादा सहयोग एससी/एसटी परिसंघ के चेयरमैन डॉ. उदित राज का मिलता है। जिनकी वजह से वह पूरे देश में समाज के लिए कार्य करती हैं और जिसका नतीजा आज इस अवार्ड के रूप में मिला है। इससे पहले भी 25 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समता अवार्ड 2021 से मुझे सम्मानित किया गया था। मैं देश के सभी महिलाओं से भी यह अपील करना चाहती हूं कि वह घर से निकलकर सामाजिक कार्यों से जुड़े जिससे जरूरतमंद लोगों को और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने में सहयोग मिले। आज देश में सभी को सामाजिक कार्यों से जुड़ना बेहद जरूरी है। मुझे आज गर्व है कि देश के मिशाईल मैन भारत रत्न डॉ.अब्दुल कलाम के नाम पर जो अवार्ड दिया जा रहा है उसका मैं भी हिस्सा बनी हूँ जो मेरे लिए यादगार रहेगा।

आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g करने के बाद / आरएन टुडे पर आपकी न्यूज़ या आर्टिकल लगेगा और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा (RIHAN ANSARI – 9927141966) After subscribing to RN Today News Channel https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g / Your news or article will appear on RN Today and you will be given a certificate