Breaking News
Home / Latest News / वक्त कभी भी बदल सकता है हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए – एलिश मेहरोत्रा

वक्त कभी भी बदल सकता है हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए – एलिश मेहरोत्रा


  
ऐलिश मेहरोत्रा_ मैंने अपने करियर की शुरुआत कहां से की सच कहूं तो मुझे खुद भी नहीं पता।   मैं चली और रास्ते बनती चले गए   मेरी प्राथमिक शिक्षा मुंबई से हुई , एमएससी की मास कम्युनिकेशन किया, फिर अपने करियर की शुरुआत की अलग नए रूप में सभी शिक्षाओ में से मैंने अपने करियर के लिए डांस को चुना।  जिस तरह कामयाब पुरुष के पीछे एक औरत का हाथ होता है उसी तरह मेरी कामयाबी के पीछे (माय लाइफ) मेरे पति का हाथ है  ऐलिश मेहरोत्रा आज इस मुकाम पर हैं जब सब उन्हें जानते हैं उनसे मिलना चाहते हैं क्योंकि आज के टाइम में काम के साथ नाम होना बहुत जरूरी है ऐलिश मेहरोत्रा ने भगवान की कृपा और अपने हस्बैंड के सपोर्ट से बहुत नाम कमाया है
सपने तो कभी किसी के पूरे नहीं होते एक पूरा होता है और दूसरा तैयार हो जाता है मैं choreographer के साथ साथ स्टैंड अप इंडिया की फाउंडर भी हूं जोकि एक सेवा संस्था है मेरा बस एक ही मकसद है मि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित कर पाऊं दूसरों की मदद कर पाऊं भूखे को भोजन खिला पाऊं दूसरों के सपने साकार करने में उनकी मदद कर पाऊं मैं आज जो भी कर पा रही हूं शायद में नहीं कर पाती अगर मेरी हस्बैंड का सपोर्ट नहीं होता (रोहित मेहरोत्रा) बहुत अवार्ड से मुझे सम्मानित किया जा चुका है बेस्ट कोरियोग्राफर  अवार्ड 2016  सनम जोहार द्वारा जोकि सुपर डांसर के कोरियोग्राफर हैं, डीआईडी फेम है। , वर्ल्ड क्वीन यूनिवर्स बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड 2021, नारी शक्ति अवार्ड, सामाजिक कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार 2020, प्रेसिडेंट अकाली दल 2021, इस तरह बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित किया ज चुका है।
ऐलिश मेहरोत्रा_ लोक डाउन में हमने सीखा वक्त कभी भी बदल सकता है अपने आप को हमेशा हर वक्त तैयार रखना चाहिए दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए आप हर किसी की मदद नहीं कर सकते लेकिन हर कोई हर किसी की मदद कर सकता है मैं बस अब इतना ही कहना चाहूंगी “परिंदों को दी नहीं जाती तालीम उड़ानों की ,वह खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की ,होता है जज्बा जिसमें कुछ कर जाने का ,उनको नहीं होती पर वह नीचे गिर जाने की! मेरी कहानी मेरी जुबानी ऐलिश मेहरोत्रा |
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब  https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g करने के बाद / आरएन टुडे पर आपकी न्यूज़ या आर्टिकल लगेगा और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा (RIHAN ANSARI – 9927141966) After subscribing to RN Today News Channel https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g / Your news or article will appear on RN Today and you will be given a certificate

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.