

छत्तीसगढ़: तिरुमला तेलगु महिला समाज का सावन क्वीन होटल निखिल रिजेंसी मे रखा गया ज्यूरी मेंबर्स में डॉ दीपा मेघनी, मिसेस नीतू मंडल सेंट्रल फ़ास्ट रनर अप, मिस आकांशा जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ विंनर, मिस प्रेरणा वर्मा जे के प्राईड ऑफ छत्तीसगढ़ फ़ास्ट रनर अप, औऱ मिस रिया शर्मा मिस राजधानी छत्तीसगढ़ थी संचालन माया बेनर्जी द्वारा किया गया कार्यकर्म की शुरुवात गणेश वंदना से की गई

अध्यक्ष जया रेड्डी द्वारा बताया हर साल तिरुमला महिला समाज द्वारा सावन क्वीन रखा जाता है जिसमे 80 से 90 समाज की महिलाएं भाग लेती है इस बार केरोना की वजह से गोल्ड कैटेगरी, सिल्वर कैटेगरी ओर मिस कैटेगरी से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को 3 राउंड दिए गए थे फ़ास्ट राउंड में सभी ने अपने परिचय दिया सेकण्ड राउंड टेलेन्ट राउंड था और थर्ड राउंड में ज्यूरी मेम्बर द्वारा प्रशन पूछा गया सावन क्वीन स्वरूपनी ओर सविता नायडू रही और हेयर स्टाइल ओर ड्रेस में कुशमा को दिया गया।

मिस कैटेगरी में विंनर मिस करुणा राव , फ़ास्ट रनर उप मिस अशिवनी रही मिसेस गोल्ड कैटगरी में विंनर रेखा राव , फ़ास्ट रनर, के शारदा, सेंकड रनर उप के हेमलता ,,थर्ड रनर- उप पूनम रेड्डी, औऱ पी शशि,रही सिल्वर कैटेगरी विंनर एस ललिता , फ़ास्ट रनर उप रमा गोत्री, सेंकड रनर- उप पी अनिता महादेव थर्ड रनर उप विजयलक्ष्मी, और रमाश्रीधर रही इस प्रकार हर कैटेगरी में ज्यूरी मेम्बर द्वारा सबको टेग भी दिया एस सुजता बेस्ट कैट वॉक गोल्ड कैटेगरी, के लक्षमी बेस्ट पर्सनाल्टी, गोल्ड कैटेगरी वी लक्ष्मी बेस्ट पर्सनाल्टी गोल्ड कैटेगरी, र यू सुजाता बेस्ट कैट वॉक सिल्वर कैटेगरी, बी स्वरूपा ब्यूटीफुल फेस सिलवर कैटेगरी, ई भाग्या बेस्ट पर्सनाल्टी, बी पार्वती बेस्ट स्माइल, सिल्वर कैटगरी, ललिता राजम एटीट्यूट सिल्वर कैटेगरी को दिया गया इस प्रकार एम लक्ष्मी, कोटेशरी, कलावती पी रामा, जी रोहिणी रेड्डी, पी यशोदा रंजू रेड्डी, पी शारदा, राधिका देवांगन, गर्व साह दीप सिंग आदि उपस्थित थे।


आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब https://www. youtube.com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g करने के बाद / आरएन टुडे पर आपकी न्यूज़ या आर्टिकल लगेगा और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा (RIHAN ANSARI – 9927141966) After subscribing to RN Today News Channel https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g / Your news or article will appear on RN Today and you will be given a certificate
