Breaking News
Home / Latest News / मिस इंस्पिरेशन इंडिया की तरफ से Pride of Punjab Season-1 2021 का हुआ आयोजन

मिस इंस्पिरेशन इंडिया की तरफ से Pride of Punjab Season-1 2021 का हुआ आयोजन


मिस इंस्पिरेशन इंडिया की तरफ से “Pride of Punjab Season-1”, 2021, का सफल आयोजन लुधिअना के Regenta Klassik में किया गया।  शो की Organisor मिसेज़ प्रीत वालिया,  ने इस इवेंट को बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी |
मिसेस कंचन चावला , मिसेस जस्सी गुलाटी, मिसेस शीतल घई  ने सही प्रतिभागियों को उनके टैलेंट के आधार पर आँका | शो के डायरेक्टर मनीष जैन ने बताया की वो नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए ऐसे ही कुछ और शो जल्द ही लेकर आ रहे हैं जिस से नए टैलेंट को एक सही व उचित प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया जा सके | उन्होंने ये भी बताया की सभी प्रतिभागियों को जल्द ही टीवी शोज, म्यूजिक विडियो, प्रिंट शूट, टीवी कमर्शियल सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम करना का मोका मिलेगा |
कहते हैं ब्‍यूटी और टैलेंट दो ऐसी चीजें हैं, जिसकी दिल से केयर की जाए तो उम्र बढऩे के साथ या शादी के बाद भी उसकी नेचुरेलिटी कम नहीं होती और जहां नेचुरेलिटी है वहीं है असली खूबसूरती. इस बात को साबित करने के लिए बस जरूरत होती है एक ऐसे मौके की, जो इस ब्‍यूटी को दिला सके उसके सपनों का ताज।
लुधिअना में किये गये  “प्राइड ऑफ़ पंजाब – सीजन-1 ”, 2021 की crowning Ceremony आज Regenta Klassik में आयोजित की गयी, जिसमे मिसेस राधिका, को जब विनर का ताज पहनाया गया तो उनके चेहरे की चमक देखने लायक थी, मिसेस कंचन पूरी को 1st runner up व मिसेस लवलीन अरोरा को 2 nd runnner up, मिस केटेगरी में मिस पलक पूरी, मिस नेहा गिल व मिस नैंसी दिलोन को  2 nd runnner up का ताज पहनाया गया | मिस  टीन याशिका को विनर, मिस मनी को 1 st runner up व मिस टीन टीन तानियाको 2 runner up का ताज पहनाया गया |
शो के डायरेक्टर मनीष जैन ने बताया की वो नए टैलेंट को प्रमोट करने के लिए जल्द ही उनका अगला स्टेज शो KINGS & QUEENS : INDIA  एक बहुत बड़े प्लेटफोर्म पर delhi में होगा | साथ ही टॉप ३ विजेताओं को उनके दुबई शो में डायरेक्ट एंट्री का मोका भी मिलेगा | उन्होंने ये भी बताया की सभी प्रतिभागियों को जल्द ही टीवी शोज, म्यूजिक विडियो, प्रिंट शूट, टीवी कमर्शियल सहित कई प्रोजेक्ट्स में काम करने का मोका मिलेगा |
शुभजीत कौर को पंजाब की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया लीना दुआ प्रांजलि घई शो स्टॉपर रही इस कार्यक्रम Monika sadioura, kuku Garewal, Seema goyal, Anjana rajal, ritu garg, kavita Chaudhary, Monika chopra, jyoti chopra, Nishu Seth, Hardeep singh, शामिल रही chief guest Sukhwinder Kaur aur simmi chopra pashan ko sanmanit kiya gya Management team harsimran Sourav manpreet himani ne sabhi upasthit mehmano ko thanx kiya
आरएन टुड न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब  https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g करने के बाद / आरएन टुडे पर आपकी न्यूज़ या आर्टिकल लगेगा और आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा (RIHAN ANSARI – 9927141966) After subscribing to RN Today News Channel https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g / Your news or article will appear on RN Today and you will be given a certificate

About Rihan Ansari

Check Also

Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award by Dilip Sen, ACP Sanjay Patil

🔊 पोस्ट को सुनें Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow